विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ग्रीस नाव दुर्घटना में 300 पाकिस्तानी नागरिकों के मरने की आशंका, 10 तस्कर गिरफ्तार

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि 12 नागरिक बच गए हैं, लेकिन नाव पर कितने लोग सवार थे, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Sputnik
ग्रीस तट पर सैकड़ों प्रवासियों के डूबने की आशंका के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के अधिकारियों ने 10 कथित मानव तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने कहा कि "नौ लोगों को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हिरासत में लिया गया है जो कि अधिकांश पीड़ितों का घर है जबकि एक को देश के पंजाब प्रांत के गुजरात जिला से हिरासत में लिया गया है।"
वहीं पाकिस्तान में सोमवार यानी 19 जून को राजकीय शोक दिवस घोषित किया गया है, जबकि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लोगों की तस्करी में लगे एजेंटों पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है साथ ही कहा है कि उन्हें "कड़ी सजा" दी जाएगी।

"प्रधानमंत्री ने मानव तस्करी के जघन्य अपराध में सम्मिलित व्यक्तियों से निपटने के प्रयासों को तेज करने का सख्त निर्देश दिया है," पीएम कार्यालय ने एक बयान में कहा।

विश्व
इटली नाव दुर्घटना में पाक नागरिकों के डूबने पर पीएम शहबाज ने दुख जताया
स्थानीय मीडिया ने कहा कि बुधवार को ग्रीस के पेलोपोनिसे प्रायद्वीप के पास एक जंग लगी ट्रॉलर के डूबने से कम से कम 300 पाकिस्तानियों की मौत हो गई थी। अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के एक संयुक्त बयान के अनुसार, नाव पर करीब 400 से 750 लोग सवार थे। दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हर साल हजारों युवा पाकिस्तानी अवैध रूप से यूरोप में प्रवेश करने की कोशिश में खतरनाक यात्रा पर निकलते हैं।
विचार-विमर्श करें