पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने राजनयिक केबल (साइफर) प्रकरण से जुड़े एक मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को 1 अगस्त को पेशी के लिए बुलाया है।
साइफर एक गोपनीय दस्तावेज है जिसका खुलासा करना गैरकानूनी हैऔर अपराध माना जाता है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार एक ताजा नोटिस में जांच एजेंसी ने इमरान खान को सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ 1 अगस्त को दोपहर में सामने पेश होने के लिए कहा है। FIA इस सप्ताह की शुरुआत में विवादास्पद अमेरिकी साइफर के संबंध में PTI के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरेशी से भी लगभग दो पूछताछ कर चुकी है।
मीडिया ने आगे बताया कि इमरान खान के सहयोगी आजम खान ने हाल ही में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जिसमें उन्होंने बताया कि इमरान खान ने 2022 में पाकिस्तानी एम्बेसडर द्वारा वाशिंगटन भेजे गए एक राजनयिक साइफर का इस्तेमाल सत्ता प्रतिष्ठान और विपक्ष के खिलाफ कहानी गढ़ने के लिए किया था।
साइफर मामले पर आजम के वक्तव्य के बाद इमरान खान ने कहा कि जब तक सारी जानकारी सामने नहीं आ जाती, वे इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।