विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

FIA ने इमरान खान को साइफर मामले में 1 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया: रिपोर्ट

© AP Photo / W.K. YousafzaiSecurity personnel with bulletproof shields escort Pakistan's former Prime Minister Imran Khan, center, as he arrives to appear at Election Commission of Pakistan, in Islamabad, Pakistan, Tuesday, July 25, 2023.
Security personnel with bulletproof shields escort Pakistan's former Prime Minister Imran Khan, center, as he arrives to appear at Election Commission of Pakistan, in Islamabad, Pakistan, Tuesday, July 25, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 27.07.2023
सब्सक्राइब करें
इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने से पहले मार्च 2022 में उन्होंने एक सार्वजनिक सभा के दौरान एक पत्र प्रस्तुत किया जिसे उन्होंने उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अमेरिका द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय साजिश का सबूत बताया था।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने राजनयिक केबल (साइफर) प्रकरण से जुड़े एक मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को 1 अगस्त को पेशी के लिए बुलाया है।
साइफर एक गोपनीय दस्तावेज है जिसका खुलासा करना गैरकानूनी हैऔर अपराध माना जाता है।
Pakistan's former Prime Minister Imran Khan - Sputnik भारत, 1920, 06.07.2023
विश्व
इमरान खान पर मुकदमों की संख्या हुई 150, पाक सेना मुख्यालय पर हमले का लगा आरोप
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार एक ताजा नोटिस में जांच एजेंसी ने इमरान खान को सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ 1 अगस्त को दोपहर में सामने पेश होने के लिए कहा है। FIA इस सप्ताह की शुरुआत में विवादास्पद अमेरिकी साइफर के संबंध में PTI के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरेशी से भी लगभग दो पूछताछ कर चुकी है।
मीडिया ने आगे बताया कि इमरान खान के सहयोगी आजम खान ने हाल ही में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जिसमें उन्होंने बताया कि इमरान खान ने 2022 में पाकिस्तानी एम्बेसडर द्वारा वाशिंगटन भेजे गए एक राजनयिक साइफर का इस्तेमाल सत्ता प्रतिष्ठान और विपक्ष के खिलाफ कहानी गढ़ने के लिए किया था।
साइफर मामले पर आजम के वक्तव्य के बाद इमरान खान ने कहा कि जब तक सारी जानकारी सामने नहीं आ जाती, वे इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала