भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने G-20 शिखर सम्मलेन से पूर्व नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की, दोनों देशों ने तीन समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए, जिनमें डिजिटल भुगतान तंत्र में सहयोग भी सम्मिलित है।
"डिजिटल भुगतान तंत्र में सहयोग पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और बांग्लादेश बैंक के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए," भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा।
एक अन्य समझौता ज्ञापन 2023-2025 के लिए भारत और बांग्लादेश के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (CEP) के नवीनीकरण पर केंद्रित है। वहीं तीसरे समझौता ज्ञापन पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और बांग्लादेश कृषि अनुसंधान परिषद (BARC) के मध्य हस्ताक्षर किए गए।
"पीएम मोदी और शेख हसीना ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर बातचीत प्रारंभ होने की भी आशा व्यक्त की, जिसमें वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार और निवेश की रक्षा और प्रचार सम्मिलित है," विदेश मंत्रालय ने कहा।
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने भारत और बांग्लादेश ने ढाका में पांचवीं वार्षिक रक्षा वार्ता आयोजित की थी, जहां दोनों देश द्विपक्षीय अभ्यास बढ़ाने सहित अपने रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर सहमत हुए थे।