पीएम मोदी G-20 सम्मेलन के दौरान 15 देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे

© AP Photo / Manish SwarupMotorcyclists drive past a billboard featuring Indian Prime Minister Narendra Modi ahead of this week's summit of the Group of 20 nations in New Delhi, India, Monday, Sept. 4, 2023.
Motorcyclists drive past a billboard featuring Indian Prime Minister Narendra Modi ahead of this week's summit of the Group of 20 nations in New Delhi, India, Monday, Sept. 4, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 08.09.2023
सब्सक्राइब करें
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अभी तक यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भारत पहुँच चुके हैं।
भारतीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 शिखर सम्मेलन के दौरान 15 द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं।
आशा की जा रही है कि मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष इमैनुएल मैक्रॉन के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। जो बाइडन अमेरिका से भारत में शनिवार से शुरू होने वाले G-20 सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए निकल चुके हैं जिनके शाम 06:55 पर भारत पहुंचने की अपेक्षा है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बाइडन एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी के घर जा सकते हैं जहां वे द्विपक्षीय वार्ता के बाद मोदी के साथ डिनर में सम्मिलित हो सकते हैं।
New Delhi prepares to host G-20 Summit - Sputnik भारत, 1920, 07.09.2023
भारत जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए तैयार: हमें क्या उम्मीद करनी चाहिए?
अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के नेता के साथ भी पीएम मोदी शुक्रवार को द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इसके बाद अगले दिन शनिवार को वे G20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अतिरिक्त यूके, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
भारतीय मीडिया के अनुसार मोदी कनाडा के जस्टिन ट्रूडो के साथ एक अलग बैठक करने के साथ साथ कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала