- Sputnik भारत, 1920
नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन
नई दिल्ली में 9-10 सितंबर तक होने वाला G-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन भारत की G-20 अध्यक्षता को समाप्त करेगा। G-20 का मेजबान होने के नाते भारत को यूक्रेन संघर्ष के मुद्दे पर पश्चिमी दबाव का सामना करना पड़ा, लेकिन यह रूस के खिलाफ पश्चिम के प्रतिबंध युद्ध में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

भारत-बांग्लादेश ने G-20 शिखर सम्मेलन से पहले 3 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

© AP Photo / Altaf QadriJournalists work at the international media centre as live pictures displayed on a big screen show Indian Prime Minister Narendra Modi welcomes Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina at Bharat Mandapam convention center for the G20 Summit in New Delhi, India, Saturday, Sept., 9, 2023.
Journalists work at the international media centre as live pictures displayed on a big screen show Indian Prime Minister Narendra Modi welcomes Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina at Bharat Mandapam convention center for the G20 Summit in New Delhi, India, Saturday, Sept., 9, 2023.  - Sputnik भारत, 1920, 09.09.2023
सब्सक्राइब करें
दोनों देशों ने राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग, सीमा प्रबंधन, व्यापार और कनेक्टिविटी, जल संसाधन, बिजली और ऊर्जा, विकास सहयोग और सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने G-20 शिखर सम्मलेन से पूर्व नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की, दोनों देशों ने तीन समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए, जिनमें डिजिटल भुगतान तंत्र में सहयोग भी सम्मिलित है।

"डिजिटल भुगतान तंत्र में सहयोग पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और बांग्लादेश बैंक के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए," भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा।

एक अन्य समझौता ज्ञापन 2023-2025 के लिए भारत और बांग्लादेश के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (CEP) के नवीनीकरण पर केंद्रित है। वहीं तीसरे समझौता ज्ञापन पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और बांग्लादेश कृषि अनुसंधान परिषद (BARC) के मध्य हस्ताक्षर किए गए।

"पीएम मोदी और शेख हसीना ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर बातचीत प्रारंभ होने की भी आशा व्यक्त की, जिसमें वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार और निवेश की रक्षा और प्रचार सम्मिलित है," विदेश मंत्रालय ने कहा।

trucks  - Sputnik भारत, 1920, 17.08.2023
व्यापार और अर्थव्यवस्था
भारत-बांग्लादेश ने व्यापार बढ़ाने के लिए 16 सीमा हाट स्थापित करने की बनाई योजना
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने भारत और बांग्लादेश ने ढाका में पांचवीं वार्षिक रक्षा वार्ता आयोजित की थी, जहां दोनों देश द्विपक्षीय अभ्यास बढ़ाने सहित अपने रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर सहमत हुए थे।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала