भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच स्थित ज़ीरो लाइन के समीप काफी संख्या में लोग रहते हैं हालांकि संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद लोग आर एस पुरा, बिश्नाह और जम्मू के इलाकों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं।
Sputnik India ने भारत में रक्षा मामलों के जानकार कमर आग़ा से बात की, जिन्होंने बताया कि चुनाव निकट होने के कारण इस तरह की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त इस गोलीबारी का मकसद आतंकवादियों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ करना भी हो सकता है।
"कुछ दिन पहले एक आतंकवादी मुठभेड़ में हमारे सीनियर अफसर शहीद हो गए थे। [...] इस सीजन में खास तौर पर सबसे ज्यादा संघर्ष विराम उल्लंघन होता है, क्योंकि सर्दियों में बर्फ से रास्ते बंद हो जाते हैं इसलिए मौसम के बदलने से पहले फायरिंग के कवर के जरिए प्रशिक्षित आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की कोशिश की जाती है," कमर आग़ा ने कहा।
"चुनावी साल में इस तरह की गतिविधियां और बढ़ा जाती हैं और सीमा पार से इस तरह की हरकतें बढ़ जाती हैं," रक्षा विशेषज्ञ ने बताया।
Border Security Force or BSF soldiers
© AP Photo / Channi Anand
रक्षा विशेषज्ञ आगे कहते हैं कि हर साल उनकी कोशिश होती है कि अधिक से अधिक घुसपैठ की जाए, और अर्धसैनिक बलों की हरकतों से भारत, अफ़ग़ानिस्तान और मध्य एशिया के देश भी चिंतित है, लेकिन देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से हो सकता है।
जब उनसे यह पुछा गया कि उत्तरी सीमा पर चीन के साथ भारत के तनाव को देखते हुए संघर्ष विराम भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए क्यों महत्व रखता है तब उन्होंने बताया कि भारत लगातार चीन के साथ संपर्क में है और दोनों देशों की कोर कमांडर स्तर की बातचीत के 19 दौर हो चुके हैं।
"चीन के साथ भारत की लगातार बातचीत चलती रहती है। भारत चाहता है कि बातचीत से मसलों का हल किया जाए। युद्ध किसी भी चीज का समाधान नहीं है। लेकिन फिर भी भारत पूरी तरह से तैयार है। हालांकि भारत का मानना है कि युद्ध का समय समाप्त हो गया है बातचीत से मसलों का हल किया जा सकता है," रक्षा विशेषज्ञ कमर आग़ा ने बताया।
भारत पाकिस्तान के साथ 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता हैं, जिसमें से 221 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और 740 किलोमीटर LOC है जो जम्मू-कश्मीर में है। वही भारत और चीन 3488 किमी लंबी सीमा साझा करते हैं जो जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश राज्यों के साथ चलती है।