डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत और संयुक्त अरब अमीरात राजस्थान में करेंगे संयुक्त सैन्य अभ्यास

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के मध्य एक संयुक्त सैन्य अभ्यास "डेजर्ट साइक्लोन 2024" दोनों देशों के रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए राजस्थान के रेगिस्तान में होना वाला है।
Sputnik
भारतीय सेना ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात 2 से 15 जनवरी तक संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया जाएगा। दो सप्ताह का कार्यक्रम राजस्थान राज्य के शुष्क क्षेत्रों में होगा।

भारतीय सेना ने सोशल नेटवर्क 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "भारत और यूएई के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास डेजर्ट साइक्लोन का उद्घाटन संस्करण 2 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक राजस्थान में आयोजित किया जाएगा। अभ्यास का उद्देश्य शहरी परिचालन में सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखकर और साझा करके अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना है।"

बता दें कि इस वर्ष की शुरुआत में भारतीय नौसेना के दो पोत आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद ने दोनों देशों की नौसेनाओं के मध्य अंतरसंचालनीयता और तालमेल बढ़ाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के साथ नौसैनिक अभ्यास "ज़ायद तलवार" में भाग लिया था।
गौरतलब है कि 1972 में राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले भारत और यूएई के मध्य द्विपक्षीय रक्षा बातचीत लगातार बढ़ रही है। दोनों देशों के मध्य नियमित उच्च-स्तरीय और कार्यात्मक स्तर के आदान-प्रदान बढ़ रहे हैं।
डिफेंस
वित्तीय वर्ष 2024 में भारत का रक्षा निर्यात 2.88 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा: वित्तीय मंत्री
विचार-विमर्श करें