भारतीय सेना ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात 2 से 15 जनवरी तक संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया जाएगा। दो सप्ताह का कार्यक्रम राजस्थान राज्य के शुष्क क्षेत्रों में होगा।
भारतीय सेना ने सोशल नेटवर्क 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "भारत और यूएई के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास डेजर्ट साइक्लोन का उद्घाटन संस्करण 2 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक राजस्थान में आयोजित किया जाएगा। अभ्यास का उद्देश्य शहरी परिचालन में सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखकर और साझा करके अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना है।"
बता दें कि इस वर्ष की शुरुआत में भारतीय नौसेना के दो पोत आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद ने दोनों देशों की नौसेनाओं के मध्य अंतरसंचालनीयता और तालमेल बढ़ाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के साथ नौसैनिक अभ्यास "ज़ायद तलवार" में भाग लिया था।
गौरतलब है कि 1972 में राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले भारत और यूएई के मध्य द्विपक्षीय रक्षा बातचीत लगातार बढ़ रही है। दोनों देशों के मध्य नियमित उच्च-स्तरीय और कार्यात्मक स्तर के आदान-प्रदान बढ़ रहे हैं।