विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

उत्तर कोरिया ने नए वर्ष में किया पहला परीक्षण, पूर्वी सागर की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च किया है जो 2024 में इस तरह का किया गया पहला प्रक्षेपण है।
Sputnik
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह पूर्वी सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च किया है। हालांकि, सैन्य अधिकारियों की ओर से कोई और जानकारी नहीं मिली है।

बयान में कहा गया, “रक्षा मंत्रालय के अनुसार, संभवतः उत्तर कोरिया की दिशा से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई थी। हम समुद्री और हवाई जहाजों से नवीनतम जानकारी की निगरानी करने का आग्रह करते हैं। यदि (मिसाइल के) टुकड़े पाए जाते हैं, तो उनके पास न जाएं और समुद्री सुरक्षा सेवा को रिपोर्ट करें।”

वहीं, उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च के बाद जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा गया कि आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर हैं और अपना कार्य कर रही हैं।
जापान के पीएमओ ने कहा, "उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। आगे और अपडेट आने वाले हैं।"
Explainers
जानें उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई ठोस ईंधन मिसाइल क्या हैं?
विचार-विमर्श करें