विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम 15 लोग मारे गए: पाकिस्तानी सेना

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि सोमवार देर रात देश के बलूचिस्तान क्षेत्र के माच और कोलपुर में हुए आतंकवादी हमलों में 15 लोग मारे गए। इन 15 लोगों में दो नागरिक समेत चार सुरक्षा बल भी थे।
Sputnik
पाकिस्तानी सेना की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस एजेंसी (ISPR) ने बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने इन तीन आत्मघाती हमलों में कम से कम नौ आतंकवादी मार गिराए

ISPR ने कहा, "29/30 जनवरी 2024 की रात को आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में माच और कोलपुर क्षेत्रों पर हमला किया था, जिसका सुरक्षा एजेंसियों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। आसपास के क्षेत्र में सुरक्षाबलों को तुरंत तैनात कर दिया गया है, जो आगामी कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। अब तक तीन आत्मघाती हमलावरों समेत नौ आतंकियों को मार दिया गया है और 3 घायल हुए हैं।"

बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत के बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।
विश्व
पाकिस्तान में बलूचिस्तान के माच शहर में आतंकवादी हमला विफल, 5 आतंकवादी मारे गए
विचार-विमर्श करें