डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

हर दिन 55 से 60 जहाजों के साथ 10 से 12 विमान करते हैं सुरक्षा सुनिश्चित: कोस्ट गार्ड DG

भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक (DG) राकेश पाल ने तटरक्षक दिवस से पहले ET को दिए साक्षात्कार में बताया कि भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) से गुजरने वाले क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए हर रोज 20 से 60 जहाजों के साथ 10 से 12 विमानों की तैनाती की जाती है।
Sputnik
उन्होंने आगे बताया कि तटरक्षक बल आज के समय की अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करने के साथ साथ समुंद्र में गश्त बढ़ाकर हाल के समय में हो रही समुद्री डकैती की घटनाओं पर नजर रख रहा है।
इसके आगे वह कहते हैं कि इस EEZ से गुजरने वाले किसी भी संदिग्ध जहाज की तलाशी ली जाती है, जिससे इस क्षेत्र की सुरक्षा के बारे में यहां से गुजरने वाले नाविक और जहाज पूरी तरह से बेफिक्र रहते हैं।

"समुद्र में प्रतिदिन 55 से 60 जहाजों के अलावा, तटरक्षक बल 10 से 12 विमान भी संचालित करता है और भारतीय नौसेना तथा अन्य समुद्री एजेंसियों के साथ निकट समन्वय में काम करता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारतीय EEZ से गुजरने वाले जहाज और नाविक आश्वस्त हों कि मार्ग बिल्कुल सुरक्षित और मजबूत हैं," महानिदेशक ने कहा।

तटरक्षक बल के महानिदेशक ने बताया कि वे बल की सीमा बढ़ाने के लिए कई नए प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे हैं, इसके साथ साथ आज के समय में प्रचलित कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित पूर्वानुमान रखरखाव जैसी आधुनिक तकनीकों को एकीकृत कर रहे हैं।

"हर जगह हमारी नजर और कान हैं और जब हम किसी संदिग्ध जहाज को देखते हैं, तो हम सुनिश्चित करते हैं कि उस पर सवार होकर उसकी जांच की जाए। हमारे पूर्व-पश्चिम गलियारे से गुजरने वाले जहाजों को पता है कि किसी भी घटना के मामले में त्वरित प्रतिक्रिया होगी," अधिकारी ने कहा।

उन्होंने अंत में कहा कि हाल ही में AI क्षमताओं से लैस छह अगली पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाजों (NGOPV) की खरीद के लिए उन्होंने 1,614 करोड़ रुपये के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं।
डिफेंस
36 घंटे से कम समय में भारतीय नौसेना ने एक और जहाज को सोमाली समुद्री डाकुओं से बचाया
विचार-विमर्श करें