डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कोस्टगार्ड के लिए गश्ती पोत खरीदने का किया सौदा

© Photo : Twitter/ @narendramodiIndian Coast Guard
Indian Coast Guard - Sputnik भारत, 1920, 21.12.2023
सब्सक्राइब करें
नई दिल्ली ने हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के लिए छह अगली पीढ़ी के अपतटीय गश्ती जहाजों के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है।
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के साथ 1,614 करोड़ रुपये की कुल लागत वाले एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इसके अंतर्गत कंपनी इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए छह अत्याधुनिक अगली पीढ़ी के अपतटीय गश्ती पोत (06 NGOPVs) बनाएगी।

मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के लिए अगली पीढ़ी के छह अपतटीय गश्ती पोतों की खरीद के वास्ते 20 दिसंबर को मझगांव डॉकयार्ड शिपबिल्डर्स लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए”।

खरीदे जा रहे छह गश्ती पोतों में से दो को तटरक्षक बल के बेड़े में सम्मिलित किया जाएगा, जबकि अन्य चार वर्तमान में उपयोग में आने वाली पुरानी अपतटीय गश्ती पोतों की जगह लेंगे।

प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया, “ये आधुनिक और उच्च प्रौद्योगिकी वाले पोत निगरानी, कानून प्रवर्तन, खोज और बचाव, समुद्री प्रदूषण से निपटने संबंधी प्रतिक्रिया और मानवीय सहायता सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षमताओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे”।

ज्ञात हुआ है कि ये अपतटीय गश्ती पोत कई उन्नत सुविधाओं और उपकरणों से सुसज्जित होंगे। इनमें बहुक्रियाशील ड्रोन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और दूर से नियंत्रित समुद्री बचाव शिल्प लाइफबॉय शामिल हैं।
Indian Navy's warships INS Tir, INS Sujata, INS Sudarshini, and ICGS Sarathi visited Phuket to carry out maneuvers at the sea with the Royal Thai Navy. - Sputnik भारत, 1920, 21.12.2023
डिफेंस
भारत-थाई समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने भारतीय युद्धपोत आईएनएस कदमत थाईलैंड पहुंचा
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала