डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारतीय नौसेना में 5वें गोला-बारूद कम टॉरपीडो कम मिसाइल बार्ज को किया गया शामिल

भारत के रक्षा मंत्रालय ने 5 मार्च 2021 को मेसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ठाणे के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। इस प्रोजेक्ट के तहत 11 एक्स ACTCM बार्ज का निर्माण किया जाना है। इससे पहले चार बार्ज नौसेना में शामिल हो चुके हैं।
Sputnik
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक महाराष्ट्र में ठाणे स्थित MSME शिपयार्ड, मेसर्स सूर्यदिप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित 5वें 'एम्युनिशन कम टॉरपीडो कम मिसाइल बार्ज LSAM 19 को भारतीय नौसेना के हवाले कर दिया गया है।

बयान में कहा गया, "इन बार्जों के शामिल होने से जेट्टियों और बाहरी बंदरगाहों पर भारतीय नौसेना के जहाजों के लिए किसी भी तरह के सामान या गोला-बारूद के परिवहन, आरोहण और उतरने की सुविधा मिलेगी और नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को प्रोत्साहन मिलेगा।"

ये बार्ज भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं। इन्हें प्रासंगिक नौसेना नियमों और भारतीय शिपिंग रजिस्टर के विनियमन के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है।
डिजाइन चरण के दौरान बार्ज का मॉडल परीक्षण आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला द्वारा किया गया था।
डिफेंस
रणनीतिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए ADITI योजना शुरू
विचार-विमर्श करें