डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

HAL भारतीय सेना के लिए बनाएगा 34 नए ध्रुव हेलिकॉप्टर: रिपोर्ट

एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ध्रुव) 5.5 टन वजन वर्ग में नई पीढ़ी का एक बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर है, जिसे HAL द्वारा देश में ही डिजाइन और विकसित किया गया है।
Sputnik
भारत के रक्षा उपकरणों को बनाने में माहिर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जल्द ही भारतीय सेना और तटरक्षक बल के लिए 34 नए एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव हेलीकॉप्टर बनाएगी, भारतीय मीडिया ने रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा।

मीडिया के अनुसार, सुरक्षा की कैबिनेट समिति ने 34 नए ध्रुव हेलीकॉप्टरों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से नौ भारतीय तटरक्षक बल को और बाकी के 25 भारतीय सेना में शामिल किए जाएंगे, इन दोनों परियोजनाओं की लागत लगभग 8,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

भारत में ध्रुव हेलिकॉप्टरों के बनाए जाने से देश में सरकार की पहल मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय तटरक्षक बल पुराने हल्के हेलिकॉप्टरों को बदलने के लिए तैयार हैं, जबकि भारतीय सेना कई भूमिकाओं के लिए हेलिकॉप्टरों का उपयोग करेगी।
मीडिया के अनुसार, हेलीकॉप्टरों के बनाने के साथ साथ सरकार ने भारतीय सेना के मशीनीकृत पैदल सेना निदेशालय के BMP पैदल सेना लड़ाकू वाहनों को अपग्रेड करने से संबंधित परियोजना को भी मंजूरी दे दी है।
डिफेंस
LCA तेजस नवीनतम डिजिटल उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर वाले नए पंख पाने के लिए तैयार
विचार-विमर्श करें