डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

HAL भारतीय सेना के लिए बनाएगा 34 नए ध्रुव हेलिकॉप्टर: रिपोर्ट

© AP Photo / Aijaz RahiIndigenously manufactured Indian Air Force Dhruv helicopter performs on the second day of Aero India 2017 at Yelahanka air base in Bangalore, India, Wednesday, Feb. 15, 2017.
Indigenously manufactured Indian Air Force Dhruv helicopter performs on the second day of Aero India 2017 at Yelahanka air base in Bangalore, India, Wednesday, Feb. 15, 2017. - Sputnik भारत, 1920, 08.03.2024
सब्सक्राइब करें
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ध्रुव) 5.5 टन वजन वर्ग में नई पीढ़ी का एक बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर है, जिसे HAL द्वारा देश में ही डिजाइन और विकसित किया गया है।
भारत के रक्षा उपकरणों को बनाने में माहिर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जल्द ही भारतीय सेना और तटरक्षक बल के लिए 34 नए एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव हेलीकॉप्टर बनाएगी, भारतीय मीडिया ने रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा।

मीडिया के अनुसार, सुरक्षा की कैबिनेट समिति ने 34 नए ध्रुव हेलीकॉप्टरों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से नौ भारतीय तटरक्षक बल को और बाकी के 25 भारतीय सेना में शामिल किए जाएंगे, इन दोनों परियोजनाओं की लागत लगभग 8,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

भारत में ध्रुव हेलिकॉप्टरों के बनाए जाने से देश में सरकार की पहल मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय तटरक्षक बल पुराने हल्के हेलिकॉप्टरों को बदलने के लिए तैयार हैं, जबकि भारतीय सेना कई भूमिकाओं के लिए हेलिकॉप्टरों का उपयोग करेगी।
मीडिया के अनुसार, हेलीकॉप्टरों के बनाने के साथ साथ सरकार ने भारतीय सेना के मशीनीकृत पैदल सेना निदेशालय के BMP पैदल सेना लड़ाकू वाहनों को अपग्रेड करने से संबंधित परियोजना को भी मंजूरी दे दी है।
Indian Prime Minister Narendra Modi takes a sortie on the indigenously built light combat fighter aircraft Tejas. - Sputnik भारत, 1920, 04.02.2024
डिफेंस
LCA तेजस नवीनतम डिजिटल उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर वाले नए पंख पाने के लिए तैयार
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала