राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

तुर्किये से खरीदे सैन्य ड्रोनों के संचालन के लिए मालदीव स्थापित कर रहा नया बेस: रिपोर्ट

माले ने हाल ही में तुर्किये से खरीदे ड्रोनों का संचालन आरंभ किया जिनका उपयोग मालदीव के अनन्य आर्थिक क्षेत्र में निगरानी के लिए किया जाएगा।
Sputnik
मालदीव के मिहारू मीडिया ने कहा कि मालदीव की सरकार ने तुर्किये से खरीदे सैन्य ड्रोनों को रखने के लिए नूनू माफारू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास में एक ड्रोन बेस का निर्माण आरंभ किया है।
मीडिया की खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पिछले सप्ताह ड्रोन बेस बनाने के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाई जा चुकी थी। वर्तमान में मालदीव के सैन्यकर्मी तुर्किये पहुंचकर ड्रोनों का प्रयोग करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

रिपोर्ट में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के हवाले से बताया गया, "इससे हमें अपने देश की निगरानी करने में क्षमता को अनुभव करने का अवसर मिलेगा। इससे हमें स्वतंत्रता अनुभव करने का अवसर मिलेगा।"

मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी

नई दिल्ली और माले के मध्य चल रहे विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मंगलवार को जोर दिया कि द्वीप में 10 मई के बाद कोई भी भारतीय सैन्यकर्मी नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा, "10 मई को देश में कोई भी भारतीय सैनिक न तो वर्दी में और न ही नागरिक कपड़ों में होगा। भारतीय सेना इस देश में किसी भी पोशाक में क्यों ना हो यहाँ नहीं रहेगी। मैं इसे विश्वास के साथ बता रहा हूं।"

द्वीप पर तीन भारतीय प्लेटफार्मों पर 88 सैन्यकर्मी नियुक्त हैं जो पिछले कुछ वर्षों से दो हेलीकॉप्टरों और एक डोर्नियर विमान का उपयोग करके मालदीव के लोगों को मानवीय और चिकित्सा निकासी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
Sputnik मान्यता
मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर हवाई पट्टी से भारत की हिन्द महासागर में पहुंच बढ़ेगी: विशेषज्ञ
विचार-विमर्श करें