राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

तुर्किये से खरीदे सैन्य ड्रोनों के संचालन के लिए मालदीव स्थापित कर रहा नया बेस: रिपोर्ट

© Photo : TwitterMaldives Constructing a 'Base' to Operate Turkish Military Drones: Report
Maldives Constructing a 'Base' to Operate Turkish Military Drones: Report - Sputnik भारत, 1920, 10.03.2024
सब्सक्राइब करें
माले ने हाल ही में तुर्किये से खरीदे ड्रोनों का संचालन आरंभ किया जिनका उपयोग मालदीव के अनन्य आर्थिक क्षेत्र में निगरानी के लिए किया जाएगा।
मालदीव के मिहारू मीडिया ने कहा कि मालदीव की सरकार ने तुर्किये से खरीदे सैन्य ड्रोनों को रखने के लिए नूनू माफारू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास में एक ड्रोन बेस का निर्माण आरंभ किया है।
मीडिया की खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पिछले सप्ताह ड्रोन बेस बनाने के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाई जा चुकी थी। वर्तमान में मालदीव के सैन्यकर्मी तुर्किये पहुंचकर ड्रोनों का प्रयोग करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

रिपोर्ट में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के हवाले से बताया गया, "इससे हमें अपने देश की निगरानी करने में क्षमता को अनुभव करने का अवसर मिलेगा। इससे हमें स्वतंत्रता अनुभव करने का अवसर मिलेगा।"

मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी

नई दिल्ली और माले के मध्य चल रहे विवाद के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मंगलवार को जोर दिया कि द्वीप में 10 मई के बाद कोई भी भारतीय सैन्यकर्मी नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा, "10 मई को देश में कोई भी भारतीय सैनिक न तो वर्दी में और न ही नागरिक कपड़ों में होगा। भारतीय सेना इस देश में किसी भी पोशाक में क्यों ना हो यहाँ नहीं रहेगी। मैं इसे विश्वास के साथ बता रहा हूं।"

द्वीप पर तीन भारतीय प्लेटफार्मों पर 88 सैन्यकर्मी नियुक्त हैं जो पिछले कुछ वर्षों से दो हेलीकॉप्टरों और एक डोर्नियर विमान का उपयोग करके मालदीव के लोगों को मानवीय और चिकित्सा निकासी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
This September 25, 2021 picture shows the deserted beach of Blue Bay in south-east Mauritius. - Sputnik भारत, 1920, 09.03.2024
Sputnik मान्यता
मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर हवाई पट्टी से भारत की हिन्द महासागर में पहुंच बढ़ेगी: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала