विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

अमेरिका और ब्रिटेन ने पिछले 15 घंटों में यमन पर 24 हवाई हमले किए: रिपोर्ट

यमनी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लाल सागर में जहाजों पर हूति हमलों के जवाब में संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने यमन पर कम से कम 15 हवाई हमले किए।
Sputnik
रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिका और ब्रिटेन के विमानों ने यमन के उत्तरी सआदाह प्रांत में पांच कार्यवाही को अंजाम दिया। इसके अलावा, उन्होंने पश्चिमी यमन में लगभग 13 हमले किए, विशेष रूप से होदेइदाह प्रांत को निशाना बनाकर।
हूती आंदोलन, जो उत्तरी और पश्चिमी यमन के बड़े हिस्से को नियंत्रित करता है, ने नवंबर 2023 में तब तक इज़राइल से जुड़े जहाजों पर हमला करने की कसम खाई थी, जब तक गाज़ा पट्टी में सैन्य कार्यवाही नहीं रुक जाती। इसके बाद अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने लाल सागर में नेविगेशन को सुरक्षित करने के लिए एक बहुराष्ट्रीय अभियान की घोषणा कर दी।
ऑस्टिन के इस बयान के कुछ समय बाद अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने हूती विद्रोहियों की वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाने की क्षमता को कम करने के लिए उनके ठिकानों पर बड़े हमले किए।
Explainers
हूती ने कैसे अनजाने में चीन पर किया बड़ा उपकार
विचार-विमर्श करें