भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने शनिवार को 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी।। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने घोषित कर दिया कि मतदान 19 अप्रेल से आरंभ होकर 1 जून तक चलेगा और चुनाव 7 चरणों में होंगे।
लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भी कर दी गई। साथ ही इसी समय बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों में 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे।
सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 19 अप्रेल को होगा, जबकि आंध्र प्रदेश में मतदान 13 मई को आयोजित किया जाएगा। ओडिशा में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 मई को होगा।
चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई।
राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को आचार संहिता दिशानिर्देशों को सूचीबद्ध करते हुए कुमार ने कहा, "मुद्दा-आधारित चुनाव अभियान करना चाहिए, कोई भी नफरत भरे वक्तव्य, जाति या धार्मिक आधार पर कोई भाषण का प्रयोग न करें, किसी के निजी जीवन की कोई आलोचना भी न करें।”
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पार्टियों के सदस्य को सोशल मीडिया पर फेक न्यूज न फैलाने का आह्वान करके राजनीतिक दलों से जिम्मेदारी पूर्वक सोशल मीडिया व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा।
राजीव कुमार ने साथ ही राज्य में अधिकारियों को गैरकानूनी सामग्री को हटाने का अधिकार देते हुए आईटी अधिनियम की धारा 79 (3) (बी) पर जोर देते हुए कहा, "मौजूदा कानूनों के अनुसार फेक न्यूज से गंभीरता से निपटा जाएगा।"
बता दें कि सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, साइन बोर्ड, रैंप/व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क, मतदाता सुविधा केंद्र और पर्याप्त रोशनी प्रदान किए जाएंगे।