राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल से मतदान, 4 जून को आएंगे परिणाम

© AP Photo / Ashwini BhatiaAn election official checks a voters record in a register before allowing him to cast his ballot in a bypoll for an assembly seat in Dharmsala, India, Monday, Oct. 21, 2019.
An election official checks a voters record in a register before allowing him to cast his ballot in a bypoll for an assembly seat in Dharmsala, India, Monday, Oct. 21, 2019. - Sputnik भारत, 1920, 16.03.2024
सब्सक्राइब करें
लोकसभा चुनाव के अतिरिक्त, चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी एक साथ होंगे।
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने शनिवार को 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी।। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने घोषित कर दिया कि मतदान 19 अप्रेल से आरंभ होकर 1 जून तक चलेगा और चुनाव 7 चरणों में होंगे।
लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भी कर दी गई। साथ ही इसी समय बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों में 26 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे।
सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 19 अप्रेल को होगा, जबकि आंध्र प्रदेश में मतदान 13 मई को आयोजित किया जाएगा। ओडिशा में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 मई को होगा।
चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई।

राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को आचार संहिता दिशानिर्देशों को सूचीबद्ध करते हुए कुमार ने कहा, "मुद्दा-आधारित चुनाव अभियान करना चाहिए, कोई भी नफरत भरे वक्तव्य, जाति या धार्मिक आधार पर कोई भाषण का प्रयोग न करें, किसी के निजी जीवन की कोई आलोचना भी न करें।”

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पार्टियों के सदस्य को सोशल मीडिया पर फेक न्यूज न फैलाने का आह्वान करके राजनीतिक दलों से जिम्मेदारी पूर्वक सोशल मीडिया व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा।

राजीव कुमार ने साथ ही राज्य में अधिकारियों को गैरकानूनी सामग्री को हटाने का अधिकार देते हुए आईटी अधिनियम की धारा 79 (3) (बी) पर जोर देते हुए कहा, "मौजूदा कानूनों के अनुसार फेक न्यूज से गंभीरता से निपटा जाएगा।"

बता दें कि सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, साइन बोर्ड, रैंप/व्हीलचेयर, हेल्प डेस्क, मतदाता सुविधा केंद्र और पर्याप्त रोशनी प्रदान किए जाएंगे।
Supporters of India's ruling Bharatiya Janata party (BJP) shout slogans, during a rally supporting the implementation of Citizenship Amendment Act (CAA) and National Register of Citizenship (NRC), in Kolkata, India, Monday, Dec. 23, 2019. - Sputnik भारत, 1920, 12.03.2024
Sputnik स्पेशल
CAA से होने वाले ध्रुवीकरण से आम चुनावों में भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा: विशेषज्ञ
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала