राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने एक्स पर अपने नाम के साथ लगाया 'मोदी का परिवार'

© AP PhotoIndian Prime Minister Narendra Modi is garlanded by Defense Minister Rajnath Singh, left, Bharatiya Janata Party (BJP) President Jagat Prakash Nadda, behind, and Home Minister Amit Shah, right during celebrations following BJP's victory in the state elections at the BJP headquarters in New Delhi, India, Sunday, Dec. 3, 2023.
Indian Prime Minister Narendra Modi is garlanded by Defense Minister Rajnath Singh, left, Bharatiya Janata Party (BJP) President Jagat Prakash Nadda, behind, and Home Minister Amit Shah, right during celebrations following BJP's victory in the state elections at the BJP headquarters in New Delhi, India, Sunday, Dec. 3, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 04.03.2024
सब्सक्राइब करें
बीजेपी के सभी नेताओं ने तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के ठीक बाद अपने नाम के आगे एक्स पर "मोदी का परिवार" लिख लिया।
भारत के केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल जैसे शीर्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने सोमवार को एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' लिखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में अपने भाषण के दौरान देश के जनसंख्या को अपना परिवार बताते हुए कहा कि जिनका कोई नहीं, वे भी मोदी के हैं और मोदी उनके हैं। उन्होंने यह बयान राजद नेता लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर दिया जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा था कि 'उनका कोई परिवार नहीं है'।

पीएम मोदी ने कहा, "140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। आज देश की करोड़ों बेटियाँ, माताएं और बहनें मोदी का परिवार हैं। देश का हर गरीब मेरा परिवार है। मैं मेरा भारत-मेरा परिवार भावनाओं के विस्तार के साथ आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए लड़ रहा हूं और आपके अपने सपनों को संकल्प के साथ पूरा करने के लिए लड़ता रहूंगा।"

उन्होंने आगे कहा कि उनका जीवन एक खुली किताब की तरह है। देश के लोग इसके बारे में जानते हैं। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं (पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, शिवराज सिंह चौहान) ने पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने नाम के आगे एक्स पर 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया।
इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के नेताओं द्वारा एक्स प्लेटफॉर्म (तब ट्विटर) पर 'मैं भी चौकीदार' लिखा गया था।
Leaders from the opposition INDIA alliance raise their hands together in a show of unity during a protest rally against the suspension of more than 140 lawmakers from parliament, in New Delhi, India, Friday, Dec. 22, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 24.02.2024
Sputnik स्पेशल
पार्टियों के बाहर होने से I.N.D.I.A गठबंधन मजाक बन गया है: वरिष्ठ पत्रकार
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала