विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

दूसरे फ्यूचर गेम्स-2025 UAE में आयोजित किए जाएंगे

फ्यूचर गेम्स, फिजिटल कॉन्सेप्ट (फिजिकल+डिजिटल) के हाइब्रिड विषयों में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं हैं, जो क्लासिकल खेलों को ई-स्पोर्ट्स या वीआर/एआर तकनीक के साथ जोड़ती हैं।
Sputnik
फ्यूचर गेम्स के प्रोजेक्ट मैनेजर इगोर स्टोलियारोव ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि 2025 में दूसरे फ्यूचर गेम्स UAE में आयोजित किए जाएंगे।

स्टोलियारोव ने लिखा, "अगले फ्यूचर गेम्स-2025 संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए जाएंगे।"

रूसी संघ के तत्कालीन खेल मंत्री ओलेग मैटिसिन ने मार्च में फ्यूचर गेम्स को वार्षिक बनाने की योजना की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद यह कहा गया कि इन गेम्स के लिए एक आवेदन अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा।
फ्यूचर गेम्स का पहला आयोजन 21 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक रूसी शहरों कज़ान और सोची में हुआ था, जिसमें 107 देशों के 2 हज़ार से ज़्यादा एथलीट शामिल हुए थे जिसकी कुल पुरस्कार राशि 10 मिलियन डॉलर थी।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
भारतीय टीम ने रूस में हो रहे "फ्यूचर गेम्स" में "रोबोट बैटल" जीता
विचार-विमर्श करें