Sputnik मान्यता
भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं का गहन विश्लेषण पढ़ें - राजनीति और अर्थशास्त्र से लेकर विज्ञान-तकनीक और स्वास्थ्य तक।

विमान में बम की धमकी साइबर टेरर का स्वरूप है: विशेषज्ञ

बम की धमकी से उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं के कारण सोमवार को मुम्बई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI119 को बीच हवा में ही दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
Sputnik
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी के कारण सुरक्षा चिंताओं के चलते दिल्ली की ओर मोड़ा गया। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है, डीसीपी आईजीआई उषा रंगनानी ने बताया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक ट्वीट के माध्यम से प्राप्त हुई थी।
एयर इंडिया ने कहा कि विमान संख्या AI119 को "विशिष्ट सुरक्षा अलर्ट" मिला, जिसके बाद इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। हालांकि, गहन जांच के बाद विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है और उसमें सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं।
दरअसल ऐसे मामलों में, विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले गहन सुरक्षा निरीक्षण से गुजरना पड़ता है। इस बीच बार-बार विमान में बम होने की धमकी पर Sputnik India ने भारत में साइबर सुरक्षा मामलों के जानकार और विशेषज्ञ पवन दुग्गल से बात की।

"धमकी देने वाले की मंशा है कि कहीं न कहीं लोगों के मन में डर फैलाएं। यह एक साइबर टेरर का स्वरुप है इसलिए केवल इसको धमकी नहीं समझना चाहिए। कुछ नहीं मिला उसका तात्पर्य यह नहीं हुआ कि जुर्म नहीं हुआ। धमकी देने से ही जुर्म हो गया क्योंकि धमकी इलेक्ट्रॉनिकली दी गई, जो कि ईमेल या फ़ोन से दी गई जो धारा 66F भारत के सूचना प्रौद्योगिकी कानून में एक दंडनीय अपराध है जिसमें आजीवन कारावास की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान है," दुग्गल ने Sputnik India बताया।

इसके अलावा उन्होंने कहा, "अभी तक हम इसको डिसमिस टाइप कर देते हैं कि चलो हो गया कोई बात नहीं लेकिन अब ऐसे अपराध को नई दृष्टि से देखने की आवश्यकता होगी क्योंकि अगर ऐसा नहीं करेंगे तो ये बात तो सुनिश्चित है कि इसका सीधा असर भारत की प्रभुता, अखंडता और सुरक्षा पर पड़ सकता है।"
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमकी झूठी थी या नहीं। अगर ऐसा हुआ तो विमान की सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी। पिछले कुछ महीनों में, कई भारतीय एयरलाइन्स की उड़ानों को बम की झूठी धमकियाँ मिली हैं।
इससे पहले 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। मेल भेजने वाले ने देश के अन्य हवाई अड्डों को भी उड़ाने की धमकी दी थी।
इसी तरह, वडोदरा एयरपोर्ट को भी 5 अक्टूबर को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसमें गहन तलाशी लेने को कहा गया था। इस बीच, धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

"यह धमकी बार-बार इसलिए मिल रही है ताकि लोगों में ब्रॉडर मैसेज पहुंचे कि भारत में इस तरह का ग़दर करोगे या बार-बार धमकी दोगे तो कुछ होने नहीं वाला और दूसरी बात बार-बार भारत इस तरह के मामलों में कोई कारगर स्त्रोत इकट्ठा नहीं जुटा पा रहा। कोई रिस्पांस मैकेनिज्म नहीं है और कहीं न कहीं असक्षम हैं कि इस तरह की चुनौतियों से निपट सके, यह सन्देश दिया जा रहा है। इससे वैश्विक स्तर पर छवि खराब होगी और राष्ट्र की प्रभुता पर असर पड़ सकता है इसलिए इसको बहुत ज्यादा गंभीरता से लेने की आवश्यकता है," दुग्गल ने टिप्पणी की।

वहीं 6 सितंबर को मुंबई से फ्रैंकफर्ट जाने वाली विस्तारा की एक फ्लाइट को तुर्की के पूर्वी क्षेत्र के एरज़ुरम हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया था, क्योंकि विमान के एक शौचालय में बम होने का दावा करने वाला एक नोट मिला था, हालाँकि यह धमकी भी एक झूठ निकली।
राजनीति
हिज़्ब-उत-तहरीर से भारत को खतरे की व्याख्या
विचार-विमर्श करें