डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

वर्तमान परिस्थितियों में सुदृढ़, सक्षम वायुसेना आवश्यक: भारतीय वायुसेना प्रमुख

© AP Photo / Anupam NathA Sukhoi SU-30 displays its skills during an air show ahead of the anniversary of Indian Air Force and the diamond jubilee celebration of the Tezpur Air Force Station in Tezpur, India, Thursday, Sept. 26, 2019.
A Sukhoi SU-30 displays its skills during an air show ahead of the anniversary of Indian Air Force and the diamond jubilee celebration of the Tezpur Air Force Station in Tezpur, India, Thursday, Sept. 26, 2019. - Sputnik भारत, 1920, 08.10.2024
सब्सक्राइब करें
भारतीय वायुसेना ने तमिलनाडु के तांबरम वायुसेना बेस पर अपना 92 वां स्थापना दिवस मनाया, जिसे वायुसेना दिवस के नाम से जाना जाता है।
भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि वर्तमान वैश्विक सुरक्षा वातावरण में सुदृढ़ और सक्षम वायुसेना की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि वायुसेना को राष्ट्रीय सुरक्षा पर किसी भी खतरे से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने की आवश्यकता है। "विश्व में सुरक्षा की परिस्थितियां लगातार बदल रही हैं। अलग-अलग तरीके से वातावरण में नए विचारों के साथ आधुनिक तकनीक ही निर्णायक सिद्ध होगी," उन्होंने कहा।
रक्षा के क्षेत्र में लगातार आत्मनिर्भर बन रहे भारत की वायुसेना के 92 वें स्थापना दिवस का विषय "भारतीय वायुसेना: सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर" रखा गया है।

इस अवसर पर परेड के साथ-साथ स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, सुखोई-30 जैसे लड़ाकू जेट्स ने हवाई करतब दिखाए। सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम और सारंग हेलीकॉप्टर टीम ने दर्शकों को प्रभावित किया।

भारतीय वायुसेना इस समय आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ आधुनिक होने के दौर से गुज़र रही है। 4 अक्टूबर को वायुसेना प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया था कि भारतीय वायुसेना एक साथ बड़े पैमाने पर किए जाने वाले हवाई हमलों का मुक़ाबला करने में सक्षम है। हालांकि उन्होंने ऐसे एयर डिफेंस सिस्टम्स की तादाद बढ़ाने की आवश्यकता भी बताई थी।
First modernised T-90 Tank handed over to Indian Army - Sputnik भारत, 1920, 08.10.2024
डिफेंस
भारत में ओवरहॉल किया गया पहला टी-90 टैंक सेना को सौंपा गया
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала