विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

निज्जर मामले में भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा अमेरिका

State Department spokesperson Matthew Miller answers questions about a American solider detained in North Korea after he willfully crossed the border from South Korea during a news briefing at the State Department on Tuesday, July 18, 2023, in Washington.
पिछले साल जून में कनाडा ने भारत पर वैंकूवर में खालिस्तानी आतंकवादी और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के “एजेंटों” की संलिप्तता के बहुत गंभीर आरोप लगाए थे।
Sputnik
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में कनाडा का समर्थन करते हुए अमेरिका ने भारत पर दबाव बनाते हुए कहा है कि भारत को जांच में कनाडा का सहयोग करना चाहिए।
मंगलवार को अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अमेरिका ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कनाडा के आरोपों को "गंभीरता से लिया जाना चाहिए"।
मिलर ने कहा, "जब कनाडा के मामले की बात आती है, तो हमने स्पष्ट कर दिया है कि आरोप बेहद गंभीर हैं, और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए, और हम चाहते थे कि भारत सरकार अपनी जांच में कनाडा के साथ सहयोग करे। जाहिर है, उन्होंने वह रास्ता नहीं चुना है।"
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता से भारत द्वारा कनाडा के आरोपों पर की गई जवाबी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे। हालांकि मिलर ने दोहराया की भारत को इस तरह के आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मिलर ने कहा, "मेरे पास इस पर कोई टिप्पणी नहीं है। लेकिन जैसा कि हमने पहले कहा है, वे गंभीर आरोप हैं और हम चाहते हैं कि भारत उन्हें गंभीरता से ले और कनाडा की जांच में सहयोग करे। उन्होंने दूसरा रास्ता चुना है।"

भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में कनाडा सरकार के संदेश के जवाब में कहा था कि भारत सरकार इसे ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा मानती है जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है।
Canadian Prime Minister Justin Trudeau at the Emergency Meeting of World Leaders in Bali After Poland Incident
Sputnik स्पेशल
ट्रूडो इन मुद्दों के जरिए सिखों का समर्थन हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं: पूर्व राजनयिक
विचार-विमर्श करें