भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8 से 10 दिसंबर तक करेंगे रूस का दौरा, रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि

भारत के रक्षा मंत्रालय ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की 8 से 10 दिसंबर तक होने वाली रूस यात्रा की घोषणा की है। इस यात्रा के दौरान वह गाइडेड-मिसाइल फ्रिगेट INS तुशील को भारतीय नौसेना में शामिल करेंगे।
Sputnik
भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार 9 दिसंबर को रूस में बन रहे INS तुशील को नौसेना में शामिल करने के बाद 10 दिसंबर को रक्षामंत्री मास्को में रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव के साथ सैन्य और सैन्य-तकनीक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।
बयान में कहा गया, "दोनों नेता सैन्य-से-सैन्य और औद्योगिक सहयोग सहित रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की समीक्षा करेंगे। वे आपसी हितों के समकालीन क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे।"
भविष्य में भारत और रूस के बीच सैनिक सहयोग की रूपरेखा बनाने के संबंध में इस बैठक को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। भारतीय रक्षामंत्री मास्को में द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए सैनिकों के स्मारक पर श्रद्धांजलि भी देंगे।
भारत और रूस ने साथ मिलकर रक्षा उत्पादन करने की दिशा में पिछले कुछ सालों में तेज़ी से प्रगति की है। ब्रह्मोस के सफ़ल उत्पादन और निर्यात के बाद अब दोनों देश एके-203 राइफल का साझा उत्पादन प्रारंभ कर चुके हैं। इसको भी भविष्य में निर्यात करने की योजना है। भविष्य में इस तरह के दूसरे सैनिक साजोसामान के साझा उत्पादन पर विचार किया जा रहा है।
भारत-रूस संबंध
भारत और रूस परिचालन तालमेल को मजबूत करने के लिए संयुक्त अभ्यास का करेंगे विस्तार
विचार-विमर्श करें