डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की दो नई यूनिट दो महीने में पूरी हो जाएंगी: DG एयर डिफेंस

भारतीय सेना की हवाई सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश की दो नई यूनिट जल्द ही बन जाएंगी।
Sputnik
Corps of Army Air Defence यानी AAD के डायरेक्टर जनरल ले. जनरल सुमेर इवान डीकुन्हा ने बताया है कि ये दोनों यूनिट अगले दो महीने में तैयार हो जाएंगी।

दोनों ही यूनिटों में आकाश प्राइम मिसाइलें होंगी जो ज्यादा सटीक हैं और बहुत कम तापमान में भी उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ता। इनमें लंबी दूरी का रडार लगा है और मिसाइल को ट्रैक करने की सुविधा भी है।

इस समय भारतीय सेना के पास आकाश प्रणाली की तीन यूनिट हैं जो महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं।
स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस सिस्टम 25 से 30 किमी की दूरी तक किसी भी हवाई हमले को नाकाम कर सकता है। आकाश एयर डिफेंस सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू जेट, क्रूज़ मिसाइल या हवा से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाइल को तबाह कर सकता है।
आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ट्रैक या ट्रक दोनों तरह के वाहनों में लगाया जा सकता है। यह पूरी तरह से सचल है इसलिए सैनिक गाड़ियों के काफिले के साथ चलते हुए हवाई हमलों से पूरी तरह सुरक्षा दे सकता है।
भारत-रूस संबंध
रूस और भारत ने सैन्य सहयोग को सुगम बनाने के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर
विचार-विमर्श करें