रूस की खबरें

रूस ने मास्को में ब्रिटिश दूतावास में दो जासूसों की पहचान कर देश छोड़ने का निर्देश दिया

खुफिया गतिविधियों को देखते हुए रूसी विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश दूतावास के एक प्रतिनिधि को तलब किया है।
Sputnik
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने देश की राजधानी मास्को स्थित ब्रिटिश दूतावास में दो और जासूसों का पता लगा लिया है।

दूतावास के दूसरे सचिव अलकेश ओडेड्रा और राजनयिक मिशन के राजनीतिक विभाग की पहली सचिव के पति माइकल स्किनर, “रूस की सुरक्षा को ख़तरा पैदा करने वाली खुफिया जानकारी जुटाने और विध्वंसकारी गतिविधियों” में लगे हुए थे, FSB का कहना है।

ब्रिटिश दूतावास में पहचाने गए दोनों जासूसों की मान्यता रद्द कर दी गई है, और उन्हें दो सप्ताह के भीतर रूस छोड़ने का आदेश दिया गया है।
इस तरह की यह पहली ऐसी घटना नहीं है। इससे पहले रूस ने पिछले साल सितंबर के महीने में ब्रिटेन के दूतावास में राजनीतिक विभाग के छह कर्मचारियों की मान्यता रद्द कर दी थी।
इसके तुरंत दो महीने बाद फिर 2024 के नवंबर महीने में ब्रिटिश दूतावास के एक अन्य दूसरे सचिव एडवर्ड प्रायर को भी रूस द्वारा अवांछित घोषित कर उन्हें देश छोड़ने का आदेश दे दिया था।
रूस की खबरें
मास्को में ब्रिटिश दूतावास के राजनयिक टोही और तोड़फोड़ की गतिविधियों में संलिप्त थे: सुरक्षा सेवा
विचार-विमर्श करें