- Sputnik भारत, 1920
रूस की खबरें
रूस की गरमा-गरम खबरें जानें! सबसे रोचक आंतरिक मामलों के बारे में सूचना, रूस से स्पेशल स्टोरीस और रूसी विशेषज्ञों की प्रमुख वैश्विक मामलों पर मान्यता प्राप्त करें। रूसियों द्वारा जानें रूस का सच!

रूस ने मास्को में ब्रिटिश दूतावास में दो जासूसों की पहचान कर देश छोड़ने का निर्देश दिया

© Sputnik / Yevgeny Biyatov / मीडियाबैंक पर जाएंA bulletproof vest and a walkie-talkie of an FSB agent
A bulletproof vest and a walkie-talkie of an FSB agent - Sputnik भारत, 1920, 10.03.2025
सब्सक्राइब करें
खुफिया गतिविधियों को देखते हुए रूसी विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश दूतावास के एक प्रतिनिधि को तलब किया है।
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने देश की राजधानी मास्को स्थित ब्रिटिश दूतावास में दो और जासूसों का पता लगा लिया है।

दूतावास के दूसरे सचिव अलकेश ओडेड्रा और राजनयिक मिशन के राजनीतिक विभाग की पहली सचिव के पति माइकल स्किनर, “रूस की सुरक्षा को ख़तरा पैदा करने वाली खुफिया जानकारी जुटाने और विध्वंसकारी गतिविधियों” में लगे हुए थे, FSB का कहना है।

ब्रिटिश दूतावास में पहचाने गए दोनों जासूसों की मान्यता रद्द कर दी गई है, और उन्हें दो सप्ताह के भीतर रूस छोड़ने का आदेश दिया गया है।
इस तरह की यह पहली ऐसी घटना नहीं है। इससे पहले रूस ने पिछले साल सितंबर के महीने में ब्रिटेन के दूतावास में राजनीतिक विभाग के छह कर्मचारियों की मान्यता रद्द कर दी थी।
इसके तुरंत दो महीने बाद फिर 2024 के नवंबर महीने में ब्रिटिश दूतावास के एक अन्य दूसरे सचिव एडवर्ड प्रायर को भी रूस द्वारा अवांछित घोषित कर उन्हें देश छोड़ने का आदेश दे दिया था।
 Russia's FSB special forces. File photo - Sputnik भारत, 1920, 13.09.2024
रूस की खबरें
मास्को में ब्रिटिश दूतावास के राजनयिक टोही और तोड़फोड़ की गतिविधियों में संलिप्त थे: सुरक्षा सेवा
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала