विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

रूसी आपातकालीन मंत्रालय के दो विमान भूकंप के बाद सहायता के लिए म्यांमार पहुंचे

भूकंप के बाद सहायता प्रदान करने के लिए सोमवार को रवाना हुए रूसी आपात मंत्रालय के दो विमान म्यांमार पहुंच गए हैं, कुल 264 रूसी बचावकर्मी तैनात किए गए हैं, विभाग की प्रेस सेवा ने बताया।
Sputnik
"रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने म्यांमार की जनता को सहायता प्रदान करने के लिए बचाव दल का सबसे बड़ा समूह गठित किया है। सोमवार को रवाना हुए दो विमान प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गये हैं। भूकंप के बाद राहत कार्यों के लिए 264 रूसी बचावकर्मियों को तैनात किया गया है," मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके तेज झटके थाईलैंड सहित पांच पड़ोसी देशों में महसूस किये गये थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक हो गई है, लगभग 3,900 लोग घायल हुए हैं और लगभग 270 लोग लापता हैं।
डिफेंस
म्यांमार भूकंप त्रासदी: ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत की तीनों सेनाओं का बड़ा राहत अभियान
विचार-विमर्श करें