विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

रूसी आपातकालीन मंत्रालय के दो विमान भूकंप के बाद सहायता के लिए म्यांमार पहुंचे

© Photo : Ministry of Emergency SituationsAircraft of the Russian Emergencies Ministry
Aircraft of the Russian Emergencies Ministry - Sputnik भारत, 1920, 01.04.2025
सब्सक्राइब करें
भूकंप के बाद सहायता प्रदान करने के लिए सोमवार को रवाना हुए रूसी आपात मंत्रालय के दो विमान म्यांमार पहुंच गए हैं, कुल 264 रूसी बचावकर्मी तैनात किए गए हैं, विभाग की प्रेस सेवा ने बताया।
"रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने म्यांमार की जनता को सहायता प्रदान करने के लिए बचाव दल का सबसे बड़ा समूह गठित किया है। सोमवार को रवाना हुए दो विमान प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गये हैं। भूकंप के बाद राहत कार्यों के लिए 264 रूसी बचावकर्मियों को तैनात किया गया है," मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके तेज झटके थाईलैंड सहित पांच पड़ोसी देशों में महसूस किये गये थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक हो गई है, लगभग 3,900 लोग घायल हुए हैं और लगभग 270 लोग लापता हैं।
C 17 landed at Nyapitaw with Field Hospital - Sputnik भारत, 1920, 31.03.2025
डिफेंस
म्यांमार भूकंप त्रासदी: ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत की तीनों सेनाओं का बड़ा राहत अभियान
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала