विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

जालंधर में दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे, पन्नू समेत 5 लोगों पर केस दर्ज

Sikh separatist leader Gurpatwant Singh Pannun is pictured in his office on Wednesday, Nov. 29, 2023, in New York.
मीडिया ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी करके इस तरह के कृत्यों की जिम्मेदारी ली है।
Sputnik
पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू और पांच अन्य के खिलाफ़ खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
खालिस्तान समर्थक नारे पंजाब के जालंधर जिले में शैक्षणिक संस्थानों की दीवारों पर लिखे गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालंधर ग्रामीण (SSP) हरविंदर सिंह विर्क ने कहा, "पन्नू द्वारा अपने विदेशी सहयोगियों के माध्यम से संचालित किए जा रहे एक मॉड्यूल के तीन युवकों को 13 और 14 फरवरी की रात को नकोदर में स्टेट पब्लिक स्कूल और नेशनल कॉलेज की दीवार और जालंधर बाईपास के पास एक दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।"

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 19 वर्ष के तेजपाल सिंह, कार्तिक और बीर सुखपाल सिंह के रूप में हुई है जो सभी नकोदर के निवासी हैं।
प्रारंभिक जांच के मुताबिक एसएसपी ने बताया कि आरोपी बीर सुखपाल कनाडा में रहने वाले एक अन्य आरोपी बलकरन सिंह का चचेरा भाई है, जो पन्नू के संपर्क में था और उसने इस काम के लिए सुखपाल को 25,000 रुपये दिए थे।
इससे पहले कई बार पंजाब में खालिस्तान समर्थक नारे देखे जा चुके हैं, अभी हाल ही में पंजाब के मोहाली में सेक्टर 76 स्थित अंबेडकर हाउसिंग सोसाइटी की दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे पाए गए जिसके बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था। इसकी जिम्मेदारी भी प्रतिबंधित अलगाववादी समूह SFJ के आतंकवादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा एक वीडियो जारी कर ली गई थी।
Sikh separatist leader Gurpatwant Singh Pannun is pictured in his office on Wednesday, Nov. 29, 2023, in New York.
राजनीति
क्या खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू अमेरिकी डीप स्टेट का मोहरा है?
विचार-विमर्श करें