Sputnik मान्यता
भारतीय और विदेशी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं का गहन विश्लेषण पढ़ें - राजनीति और अर्थशास्त्र से लेकर विज्ञान-तकनीक और स्वास्थ्य तक।

भारतीय नौसेना की नई ताक़त, 28 मई को रूस से मिलेगा नया युद्धपोत तमाल: रक्षा सूत्र

रूस के यांतर शिपयार्ड में बन रहे तलवार श्रेणी के तीसरे बैच का दूसरा युद्धपोत तमाल 28 मई को भारतीय नौसेना को मिल जाएगा, रक्षा सूत्रों ने Sputnik India को बताया। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि इसे जून में भारतीय नौसेना को सौंपा जाएगा।
Sputnik
इस श्रेणी का पहला युद्धपोत आईएनएस तुशील दिसंबर में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था और इस समय अरब सागर में तैनात है। तमाल भी एक स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है यानी दुश्मन के रडार के लिए इसे पकड़ पाना बहुत मुश्किल है।
भारत और रूस के बीच 2018 में तलवार श्रेणी के तीसरे बैच के चार युद्धपोतों के निर्माण का समझौता हुआ था। इनमें से दो का निर्माण रूस में और दो का भारत में गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में होना है। भारत में तलवार क्लास के युद्धपोतों का भारतीय नौसेना में शामिल होना 2003 से शुरू हो गया था और इस श्रेणी के 7 जंगी जहाज़ तलवार, त्रिशूल, तबर, तेग, तरकश, त्रिकंड और तुशील इस समय भारतीय नौसेना में सेवारत हैं।
तलवार श्रेणी के ये सभी युद्धपोत इस समय अरब सागर में तैनात हैं। इनमें से से चार को लंबी दूरी तक मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस किया जा चुका है जबकि बाकी दो को जल्द ही ब्रह्मोस से लैस कर दिया जाएगा।
इस गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट को ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस किया गया है, जिससे इसे दुश्मन के जहाज़ों और ज़मीनी ठिकानों पर हमला करने की ज़बरदस्त शक्ति मिलती है। इनकी अधिकतम रफ्तार 30 नॉटिकल मील प्रति घंटे की है और इस रफ्तार से ये एक बार में 3000 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं।
समुद्र की सतह पर नज़र रखने के लिए लगाए गए रडार और पानी के अंदर तलाश करने के लिए लगाए गए सोनार अत्याधुूनिक हैं। जहाज़ में लगा कॉम्बेट मैनेजमेंट सिस्टम हर हथियार को कम समय में कारगर ढंग से इस्तेमाल करने में मदद करता है।
भारत-रूस संबंध
मोदी और पुतिन की टेलीफोन वार्ता: द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
विचार-विमर्श करें