विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम समझौते में अमेरिकी मध्यस्थता अस्वीकारी

भारतीय प्रधानमंत्री और उनके समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के बीच G7 के दौरान बैठक न होने के कारण दोनों नेताओं ने 35 मिनट तक टेलीफोनिक वार्ता की।
Sputnik
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्यवाही रोकने के लिए की गई मध्यस्थता के लिए दिए गए बयानों को नकारते हुए ट्रम्प से कहा कि भारत और पाकिस्तान द्वारा मई में सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय दोनों पक्षों की सेनाओं के बीच हुई वार्ता के दौरान सीधे तौर पर लिया गया था।
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत पाकिस्तान के बीच की मध्यस्थता का मुद्दा ट्रम्प के अनुरोध पर शुरू हुई फोन वार्ता में उठा, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्धारित समय से पहले अमेरिका लौटने के कारण दोनों नेता कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक नहीं कर पाए थे।

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस बयान में कहा, "सैन्य कार्रवाई रोकने की बात सीधे भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों सेनाओं की एक्जिस्टिंग चैनल्स के माध्यम से हुई थी और पाकिस्तान के ही आग्रह पर हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने न तो कभी मध्यस्थता स्वीकार की थी, न करता है और न ही कभी करेगा।"

विदेश सचिव ने आगे बताया कि पीएम मोदी ने ट्रम्प को स्पष्ट कर दिया कि 7-10 मई के दौरान दोनों देशों के मध्य चार दिनों तक चली सैन्य झड़पों के पूरे प्रकरण के दौरान भारत-अमेरिका व्यापार समझौते या भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका द्वारा मध्यस्थता” जैसे मुद्दों पर “कभी भी [या] किसी भी स्तर पर चर्चा नहीं हुई।

विक्रम मिस्त्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट रूप से कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कभी भी किसी भी स्तर पर भारत अमेरिका ट्रेड डील या अमेरिका द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता जैसे विषयों पर बात नहीं हुई थी।"

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के मध्य हुए संघर्ष के चौथे दिन 10 मई को दोनों देशों के बीच शत्रुता समाप्त करने की घोषणा की थी और तब से, ट्रम्प ने कई अवसरों पर दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के साथ व्यापार बंद करने की चेतावनी का प्रयोग कर भारत और पाकिस्तान की लड़ाई बंद करवाई थी।
विचार-विमर्श करें