राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

ओमान जा रहे जहाज में लगी आग, भारतीय नौसेना ने की सहायता

भारतीय मूल के 14 चालक दल के सदस्यों के साथ पुलाऊ ध्वज वाला एमटी यी चेंग 6 जहाज, भारत के गुजरात में कांडला से ओमान के शिनस जा रहा था।
Sputnik
एमटी यी चेंग 6 नामक जहाज से संकट की सूचना मिलने के बाद भारतीय युद्धपोत आईएनएस तबर ने तुरंत कार्रवाई की, आईएनएस तबर ओमान की खाड़ी में मिशन पर है, भारतीय नौसेना ने बताया।
भारतीय नौसेना के मुताबिक, पुलाऊ ध्वज वाले एमटी यी चेंग 6 के इंजन कक्ष में भीषण आग लग गई थी जिससे जहाज पर पूरी तरह से बिजली चली गई, जहाज ने संकट का संदेश प्रसारित किया।

भारतीय नौसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आईएनएस तबर से अग्निशमन दल और उपकरणों को जहाज की नाव और हेलीकॉप्टर द्वारा जहाज पर स्थानांतरित किया गया।"

Sputnik मान्यता
भारत-रूस रक्षा वार्ता: रूस से कौन-कौन से 'गेम-चेंजर' हथियार मिल सकते हैं भारत को?
विचार-विमर्श करें