डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 14 से अधिक देशों ने ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में जताई रुचि: राजनाथ सिंह

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल ने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसमें रुचि बढ़ी है और लगभग 14 से 15 देशों ने इस मिसाइल को खरीदने की इच्छा व्यक्त की है।
Sputnik
सिंह ने कहा, कुछ दिन पहले ही मैंने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरस्पेस इंटीग्रेशन और परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया है। आपने देखा होगा कि "ब्रह्मोस मिसाइल ने ऑपरेशन सिंदूर में चमत्कारिक कार्य किया है। ब्रह्मोस मिसाइल द्वारा दिखाए गए चमत्कार के बाद, विश्व के लगभग 14-15 देशों ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल की मांग की है।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि अब लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्यात किया जाएगा। मुझे विश्वास है कि यह सुविधा रक्षा क्षेत्र में हमारे देश की आत्मनिर्भरता को मज़बूत करेगी और रोज़गार के अवसर उत्पन्न करेगी।"

बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा किया जाता है, जो भारत और रूस का एक संयुक्त उद्यम है।
डिफेंस
24 वर्ष का हुआ स्वदेशी ब्रह्मास्त्र यानि ब्रह्मोस मिसाइल
विचार-विमर्श करें