विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

UN ने भूकंप के बीच पाकिस्तान से अफ़ग़ान शरणार्थियों के निष्कासन को निलंबित करने का किया आह्वान

संयुक्त राष्ट्र (UN) शरणार्थी उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने अफगानिस्तान में भूकंप के बीच पाकिस्तानी अधिकारियों से अफगान शरणार्थियों के निष्कासन को निलंबित करने का अनुरोध किया है।
Sputnik
ग्रांडी ने बुधवार को एक्स पर कहा, "हाल ही में आए भूकंप से अफगानिस्तान में 500,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं - पाकिस्तान सहित दानदाताओं से सहायता महत्वपूर्ण और स्वागत योग्य है। विशेष रूप से इन परिस्थितियों को देखते हुए मैं पाकिस्तानी सरकार से अवैध विदेशियों की स्वदेश वापसी योजना के कार्यान्वयन को रोकने की अपील करता हूँ।"
दोनों पड़ोसी देशों के बीच कठिन संबंधों के बीच पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों और प्रवासियों का मुद्दा एक बार फिर गंभीर हो गया है। काबुल ने बार-बार इस्लामाबाद पर अफ़ग़ान शरणार्थियों को जबरन निर्वासित करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं पाकिस्तान इन आरोपों से इनकार करता है।

जुलाई के मध्य में अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR) के प्रतिनिधि अराफात जमाल ने कहा कि 2025 में 3 मिलियन प्रवासी अफगानिस्तान लौट सकते हैं, तथा उन्होंने चेतावनी दी कि प्रवासियों की यह प्रवाह पहले से ही गंभीर मानवीय संकट को और बढ़ा रही है।

यूएनएचसीआर के अनुसार, इस वर्ष 1.6 मिलियन से अधिक अफगान नागरिक पाकिस्तान और ईरान से वापस लौट चुके हैं।
विश्व
अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप में 600 से ज़्यादा लोगों की मौत, 1500 घायल: रिपोर्ट
विचार-विमर्श करें