रक्षा मंत्री ने कहा, "रक्षा के क्षेत्र में विदेशों पर भारत की निर्भरता कम हो रही है। 97 तेजस विमानों में इस्तेमाल होने वाले 64% से ज़्यादा पुर्जे भारत में ही बने हैं। चाहे वह तेजस लड़ाकू विमान हो, प्रचंड हेलीकॉप्टर हो, आकाश मिसाइल हो या अर्जुन टैंक, आज भारत में बनी तकनीक से हमारे सशस्त्र बलों की ताक़त बढ़ रही है।"
उन्होंने आगे अपने भाषण में कहा कि जब भारत अपनी सैन्य और आर्थिक शक्ति बढ़ाने की बात करता है तो उसका उद्देश्य और प्रयास किसी पर वर्चस्व स्थापित करना नहीं होता है।
राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारी शक्ति का उद्देश्य है अपने आदर्शों की रक्षा, अपने धर्म और आस्था की रक्षा करना होता है।"