विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

आने वाले समय में भारत ग्लोबल सैटेलाइट लॉन्च इकोसिस्टम में एक लीडर बनकर उभरेगा: प्रधानमंत्री मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद में स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस का उद्घाटन किया।
Sputnik
इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा अवसर देख रहा है और इस बात पर ज़ोर दिया कि निजी क्षेत्र के उड़ान भरने से भारत का अंतरिक्ष तंत्र एक बड़ी छलांग लगा रहा है।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि स्काईरूट का इनफिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, इनोवेशन और युवा शक्ति को दिखाता है।

पीएम मोदी ने कहा, "जैसे हमने अंतरिक्ष नवाचार को निजी क्षेत्र के लिए खोला, वैसे ही, हम एक बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र में भी कदम उठाने जा रहे हैं। हम परमाणु क्षेत्र को भी खोलने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस क्षेत्र में भी हम निजी क्षेत्र की सशक्त भूमिका की नींव रखने जा रहे हैं। इससे छोटी परमाणु ऊर्जा, उन्नत रिएक्टर्स और परमाणु नवाचार में अवसर बनेंगे। यह बदलाव हमारी ऊर्जा सुरक्षा और तकनीकी नेतृत्व को नई शक्ति देगा।"

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आने वाले समय में भारत ग्लोबल सैटेलाइट लॉन्च इकोसिस्टम में एक लीडर के तौर पर उभरेगा। उन्होंने कहा कि "भारत की अंतरिक्ष यात्रा सीमित संसाधनों के साथ शुरू हुई थी, लेकिन इस बात पर ज़ोर दिया कि देश की महत्वाकांक्षाएं कभी सीमित नहीं थीं।"

उन्होंने आगे बताया कि साइकिल पर रॉकेट के पुर्जे ले जाने से लेकर दुनिया के सबसे भरोसेमंद प्रक्षेपण वाहन बनाने तक, भारत ने साबित किया कि सपनों की ऊँचाई संसाधनों से नहीं बल्कि पक्के इरादे से तय होती है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "आज भारत के अंतरिक्ष तंत्र में निजी क्षेत्र बड़ी उड़ान भर रहा है। स्काईरूट का इंफिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, नवाचार और सबसे बड़ी बात युवा शक्ति का प्रतिबिंब है। हमारी युवा शक्ति में नवाचार, जोखिम उठाने की क्षमता और उद्यमिता का जज्बा आज नई बुलंदी छू रहा है। और आज यह कार्यक्रम इस बात की झलक है कि आने वाले समय में भारत वैश्विक सैटेलाइट प्रक्षेपण तंत्र में एक लीडर बनकर उभरेगा।"

राजनीति
भारत और वेनेज़ुएला के विदेश मंत्रालयों ने आधिकारिक परामर्श बैठक आयोजित की
विचार-विमर्श करें