कश्मीर
हमारा विशेष संवाददाता 24/7 काम कर रहा है ताकि आपको कश्मीर की घटनाओं की वास्तविक और निष्पक्ष सूचना मिले।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी कश्मीर के अल्पसंख़्यकों की हत्याओं के सम्बन्ध में तलाश मारी

© AP Photo / Mukhtar KhanAn Indian paramilitary soldier stands guard as National Investigation Agency personnel search the premises of Agence France-Presse’s Kashmir correspondent Parvaiz Bukhari on the outskirts of Srinagar, Indian controlled Kashmir, Wednesday, Oct. 28, 2020.
An Indian paramilitary soldier stands guard as National Investigation Agency personnel search the premises of Agence France-Presse’s Kashmir correspondent Parvaiz Bukhari on the outskirts of Srinagar, Indian controlled Kashmir, Wednesday, Oct. 28, 2020. - Sputnik भारत, 1920, 23.12.2022
सब्सक्राइब करें
कश्मीरी हिन्दुओं और गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकवादी हमलों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से राष्ट्रीय अधिकारियों ने इस मामले को अपने हाथ में लेने का निश्चय किया।
भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू - कश्मीर में शुक्रवार को 14 स्थानों में तलाशी अभियान चलाया।
एजेंसी ने कहा कि छापे एक ऐसे मामले के संबंध में मारे गए जो मुख्य रूप से अल्पसंख्यकों और सुरक्षाकर्मियों को लक्षित करने वाले विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा "आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों" को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश से संबंधित है।
चल रही तलाश उस मुद्दे का हिस्सा है जो जून में गैर-स्तानीय लोगों और कश्मीरी हिन्दुओं के लक्षित हत्याओं की संख्या में बढ़ोतरी के बाद दायर किया गया था। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2020 से छः कश्मीरी पंडितों की हत्या हो चुकी है।

"यह "मामला अपने पाकिस्तानी कमांडरों/संचालकों के इशारे पर विभिन्न छद्म नामों के तहत काम कर रहे विभिन्न अभियुक्त संगठनों और उनके सहयोगियों/ऑफ-शूट्स के कैडर और ओवरग्राउंड वर्कर्स द्वारा रची गई आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश से संबंधित है। वे जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर आतंकवादी हमले करने, अल्पसंख्यकों, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने में शामिल हैं।

नागरिकों पर हमलों में बढ़ोतरी
गैर-स्तानीय लोगों पर और कश्मीरी पंडितों पर आतंकवादी हमलों की संख्या 2020 से बढ़ी है। इस साल क्षेत्र का अर्द्ध स्वायत्त अवस्था दिल्ली द्वारा रद्द की गई है।
आतंकवादिओं ने अपने शिकारों पर भारत सरकार से सहयोग करने या मुस्लिम-बहुल क्षेत्र की जनसांख्यिकी को बदलने में सहायता करने का आरोप लगाया है।
वहीँ, जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार शुक्रवार को एक अलग ऑपरेशन के दौरान एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया जो पाकिस्तान से बाहर नशीले पदार्थों की तस्करी करता था। पांच पुलोसवालों समेत कुल 17 लोगों को एक ही दिन में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा कि एक बड़ा आतंकी समूह नियंत्रण रेखा के निकट से नशीले पदार्थों की तस्करी में और फिर इस की आपूर्ति कश्मीर के विभिन्न भागों में करने में संलिप्त था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала