विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

आतंकवादी ने पुलिसवाले के कपड़े पहने हुए पाकिस्तानी मस्जिद पर हमला किया था: अधिकारी

© Photo : Social mediaExplosion at a mosque in Pakistan's Peshawar on January 30, 2023
Explosion at a mosque in Pakistan's Peshawar on January 30, 2023 - Sputnik भारत, 1920, 02.02.2023
सब्सक्राइब करें
नई दिल्ली (Sputnik) - जिस आतंकवादी ने पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद पर हमला किया था, उसने यह पुलिसवाले के कपड़े पहने हुए किया था, खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख मोअज्जम जाह अंसारी ने कहा।
मस्जिद में विस्फोट सोमवार को स्थानीय समय के करीब 13.40 पर नमाज के दौरान हुआ। गवाहों के अनुसार मस्जिद में 100 से ज्यादा लोग थे, जिन में अधिकांश लोग पुलिस, सेना और सैपरों के प्रतिनिधि थे। आत्मघाती हमलावर ने वह विस्फोट किया था। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, आतंकी हमले के परिणामस्वरूप 101 लोगों की मौत हुई, 220 से अधिक लोग घायल हुए।

"वह आत्मघाती हमलावर था और हम उसकी तलाश करने में सफल हुए। हमें खैबर रोड से पुलिस थानों की ओर चलते हुए उसका सीसीटीवी फुटेज मिला। इसके बाद उसने अपनी मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी कर दी। वह पुलिसवाले के कपड़े, मास्क और हेलमेट पहने हुए दिखाई दिया,” एक पाकिस्तानी टीवी चैनल ने खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख के हवाले से रिपोर्ट की।

अंसारी ने कहा कि अन्य पुलिस अधिकारी "आतंकवादी की जाँच-पड़ताल करने में सक्षम नहीं थे क्योंकि उन्हें लगा कि वह भी पुलिस अधिकारी है।"

"12:37 पर हमलावर मोटरसाइकिल से मुख्य द्वार में जाकर अंदर पहुँचा और कांस्टेबल से बात करके उससे पूछा कि मस्जिद कहाँ है। इसका अर्थ है कि हमलावर को उस इलाके के बारे में कुछ मालूम नहीं था ... और वह किसी जाल का सदस्य है," उन्होंने कहा।

अंसारी ने बताया कि विस्फोट करने के लिए 10-12 किलोग्राम ट्राइनाइट्रोटॉल्विन का इस्तेमाल किया गया था। इसके साथ बहुत बीयरिंग मिले जो विस्फोटक उपकरण से जुड़े थे। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मृत लोगों की सूचियों की जांच कर रही है और दूसरी सूचियों के अनुसार उनकी संख्या बदल सकती है।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала