विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

कराची में पुलिस दफ्तर पर आतंकी हमले के बारे में क्या जानकारी मिली अभी तक?

© AP Photo / Arshad ButtPakistani police officers and rescue workers gather at the site of suicide bombing targeting a polio vaccination center in Quetta, Pakistan, on Wednesday, Jan. 13, 2016.
Pakistani police officers and rescue workers gather at the site of suicide bombing targeting a polio vaccination center in Quetta, Pakistan, on Wednesday, Jan. 13, 2016.  - Sputnik भारत, 1920, 18.02.2023
सब्सक्राइब करें
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान* (टीटीपी) ने शुक्रवार को कराची पुलिस थाने में हुई गोलीबारी के बाद और सम्भावित हमलों की चेतावनी दी।
शुक्रवार को पाकिस्तानी शहर कराची में तीन आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर हमला किया जिसके नतीजे में चार लोगों की मौत हुई और 19 लोग घायक हो गए, पाकिस्तान पीपल्ज़ पार्टी के राजनेता मुर्तजा वहाब सिद्दीकी ने अपने ट्विटर पर रिपोर्ट किया।
कराची के दक्षिण क्षेत्र के उप महानिरीक्षक इरफान बलूच ने विदेशी मीडिया को बताया कि वह हमला शुक्रवार शाम को करीब 7 बजे हुआ था। हमला करते समय आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर गोलियां चलाईं और हथगोले फेंकने लगे। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादी मुख्य द्वार से इमारत में आए थे और अपने हमले के दौरान 25 से अधिक हथगोलों का इस्तेमाल किया।
मुर्तजा वहाब सिद्दीकी के ट्विटर पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इस हमले को खत्म करने के लिए तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान* ने ले लिया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस आतंकी हमले की निंदा करके एक ट्वीट में लिखा कि आतंकवादी शायद भूल गए कि पाकिस्तान ऐसा देश है जिसने अपनी बहादुरी और साहस की मदद से आतंकवाद को हराया था ।
*रूस में प्रतिबंधित
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала