विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेताओं की सूची में शीर्ष पर पीएम मोदी: सर्वे

© AP Photo / Rafiq MaqboolA garland presented to Indian Prime Minister Narendra Modi
A garland presented to Indian Prime Minister Narendra Modi  - Sputnik भारत, 1920, 03.04.2023
सब्सक्राइब करें
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पीछे छोड़कर एक बार फिर दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।
मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 नेताओं की सूची में 76 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के तौर पर चुने गये हैं।
यह रैंकिंग एक सर्वेक्षण कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी की गई है, जो वैश्विक नेताओं के प्रमुख निर्णयों को ट्रैक करती है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर खबर साझा करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबसे प्रिय, प्रशंसित और भरोसेमंद वैश्विक नेता बने हुए हैं।"
यह सर्वेक्षण 22-28 मार्च के बीच मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित है। दरअसल अप्रूवल रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों से बातचीत के आधार पर तैयार की जाती है और फिर उनके दिए गये अंकों का औसत निकाला जाता है। इस सैंपल साइज में देश के अलग-अलग क्षेत्रों को शामिल किया जाता है और उस आधार पर अप्रूवल रेटिंग तैयार की जाती है।
Indian Prime Minister Narendra Modi greets his cabinet colleagues as he arrives on the opening day of the winter session of the Parliament, in New Delhi, India, Wednesday, Dec. 7, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 20.03.2023
Long Reads
पीएम मोदी की कूटनीति ने पश्चिम को भारत पर अपना 'रुख' बदलने के लिए कैसे प्रेरित किया
बता दें कि इससे पहले 5 मार्च को जब 'मॉर्निंग कंसल्ट' ने आंकड़े जारी किए थे, तो उस सर्वेक्षण में पीएम मोदी को 78 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली थी और तब भी वे शीर्ष स्थान पर बरकरार थे।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала