राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

अब तक के सबसे बड़े ड्रग छापे में NCB ने हजारों करोड़ मूल्य का एलएसडी किया जब्त

© AP Photo / Rick BowmerA glass flask filled with pills in a state crime lab in Utah
A glass flask filled with pills in a state crime lab in Utah - Sputnik भारत, 1920, 06.06.2023
सब्सक्राइब करें
भारतीय केंद्रीय एजेंसी द्वारा राष्ट्रव्यापी डार्क-नेट आधारित ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने और कई तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद बड़ी मात्रा में पार्टी ड्रग के नाम से कुख्यात लाइसेर्जिक एसिड डायथाइलामाइड (LSD) बरामद किया गया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को हजारों करोड़ रुपये का लाइसेर्जिक एसिड डायथाइलामाइड (LSD) ड्रग जब्त किया है।

एनसीबी ने दावा किया कि यह एजेंसी द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती है।
एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने मेडिया से कहा कि "एलएसडी की व्यावसायिक मात्रा 0.1 ग्राम थी और जब्त की गई ड्रग की खेप वाणिज्यिक मात्रा से ढाई गुना अधिक थी।"

"हमने दो मामलों में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और एलएसडी ड्रग के 15,000 ब्लोट्स जब्त किए हैं, जो वाणिज्यिक मात्रा से 2.5 हजार अधिक है। इस दवा की व्यावसायिक मात्रा 0.1 ग्राम है। यह एक सिंथेटिक ड्रग है और बहुत खतरनाक है। पिछले दो दशकों में यह सबसे बड़ी जब्ती है," सिंह ने कहा।

गौरतलब है कि एलएसडी जब्ती उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नौ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किए जाने और करोड़ों रुपये मूल्य के ड्रग्स जब्त किए जाने के लगभग एक महीने बाद आया है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में छापेमारी के दौरान 200 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए गए थे।
इससे पहले, भारतीय नौसेना के साथ एक विशेष अभियान में, केंद्रीय एजेंसी ने केरल तट पर एक नाव में 25,000 करोड़ रुपये मूल्य का 2,525 किलोग्राम मेथमफेटामाइन बरामद किया था।
An ambulance carries injured officers to a hospital  - Sputnik भारत, 1920, 14.05.2023
राजनीति
भारतीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने $1.4 बिलियन मूल्य के लगभग 4,400 पाउंड मेथामफेटामिन जब्त किए
बता दें कि एनसीबी और भारतीय नौसेना द्वारा पिछले साल फरवरी में शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान ऑपरेशन समुद्रगुप्त के अंतर्गत 4,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स जब्त किया गया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала