राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

भारत के खिलाफ एजेंडा चलाने वाले लोगों के नियंत्रण में है BBC: केंद्रीय मंत्री पुरी

© AP Photo / Frank AugsteinIn this file photo dated Wednesday, July 19, 2017, an entrance to the headquarters of the publicly funded BBC in London. Britain’s government announced Wednesday Feb. 5, 2020, that it is considering a change in the way the nation's public broadcaster, the BBC is funded
In this file photo dated Wednesday, July 19, 2017, an entrance to the headquarters of the publicly funded BBC in London.  Britain’s government announced Wednesday Feb. 5, 2020, that it is considering a change in the way the nation's public broadcaster, the BBC is funded - Sputnik भारत, 1920, 07.06.2023
सब्सक्राइब करें
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (BBC) ने आरोप लगाया था कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता का अभाव है, बीबीसी की यह टिप्पणी भारत के आयकर विभाग द्वारा इस साल फरवरी में नई दिल्ली और मुंबई में ब्रिटिश प्रसारक के कार्यालयों पर की गई छापेमारी के बाद आई थी।
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ब्रॉडकास्टर पर पर तंज कसते हुए कहा कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी उन लोगों के हाथों में है जो भारत के खिलाफ एजेंडा चलाते हैं।
"हमारे कानून बहुत पारदर्शी हैं। अगर कोई टैक्स नहीं दे रहा है और हम उन्हें नोटिस भेजते हैं, तो वे कहते हैं, यह प्रेस की स्वतंत्रता का मुद्दा है... मैं विवरण में नहीं जाना चाहूंगा लेकिन अतीत में उनके कुछ कार्यों से ऐसा लगता है कि वे भारत के एजेंडे वाले लोगों के हाथों में थे," पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) को भेजे पत्र में टैक्स चोरी की बात स्वीकार कर ली है। पत्र में बताया कि आयकर रिटर्न में उसे जितना कर चुकाना चाहिए था, उससे कम चुकाया।
रिपोर्ट के मुताबिक बीबीसी ने साल 2016 से लेकर 2022 तक के बीच देयता की तुलना में भारत में लगभग 40 करोड़ रुपये कम टैक्स भरे। बीसीसी ने न केवल कम टैक्स देने की बात को स्वीकार किया है बल्कि उसने 40 करोड़ रुपये टैक्स जमा करने के लिए भी अर्जी दी है।
A man takes a photo of the BBC Headquarters in London, Tuesday, Oct. 18, 2022 as the BBC celebrates 100 years of broadcasting. - Sputnik भारत, 1920, 06.06.2023
राजनीति
BBC ने भारत में ₹40 करोड़ की आय कम बताने की बात मानी: रिपोर्ट
गौरतलब है कि आयकर विभाग के एक सर्वे के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले की जांच के लिए इससे पहले बीबीसी को समन भेजा था।
इससे पहले ब्रॉडकास्टर ने 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नामक एक डाक्यूमेंट्री रिलीज किया था, जिसमें सरकार की तीखी आलोचना की गई थी, इसके बाद भारत सरकार ने कहा था कि फिल्म ने देश की छवि को धूमिल किया है। इस बीच सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ब्रॉडकास्टर पर देश को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए डॉक्यूमेंट्री के लिंक साझा करने वाले यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने का आदेश दिया था।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала