राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

भारतीय सेना ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में बफर जोन में तकनीकी अभियान किया तेज

© AFP 2023 SAM PANTHAKYActivists and supporters of the Social Unity Centre of India (Communist), CPI (M) and others protest in solidarity with the people of India’s north-eastern state of Manipur amid ongoing ethnic violence, in Ahmedabad on June 30, 2023.
Activists and supporters of the Social Unity Centre of India (Communist), CPI (M) and others protest in solidarity with the people of India’s north-eastern state of Manipur amid ongoing ethnic violence, in Ahmedabad on June 30, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 14.07.2023
सब्सक्राइब करें
तकनीक-आधारित अभियानों में तेजी ऐसे समय में आई है जब सुरक्षा एजेंसियों के पास ऐसी रिपोर्टें हैं कि एक-दूसरे की स्थिति जानने के लिए युद्धरत मैतै और कुकी समुदायों द्वारा ड्रोन का उपयोग किया गया है।
हिंसा प्रभावित मणिपुर के बफर जोन में भारतीय सेना ने तकनीक-संचालित अभियानों का उपयोग तेज कर दिया है। पिछले दो महीनों से सेना संवेदनशील इलाकों के बफर जोन में निगरानी के लिए मानव रहित हवाई वाहन (UAV) का इस्तेमाल कर रही है, सेना के सूत्रों के हवाले से भारतीय मीडिया ने रिपोर्ट किया।

"यूएवी और हाई-रेंज क्वाडकॉप्टर सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी मदद रहे हैं, जो युद्धरत कुकी और मैतै समुदायों को दूर रखने के लिए पहाड़ियों और घाटी क्षेत्रों के बीच बफर जोन स्थापित करने में व्यस्त हैं," सूत्रों के हवाले से भारतीय मीडिया ने बताया।

अभियानों में सम्मिलित वरिष्ठ सेना अधिकारी के हवाले से भारतीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार "भारत-म्यांमार सीमा पर निगरानी जिससे शिविरों में रह रहे उग्रवादियों की गतिविधियों का पता लगाया जा सके और सुरक्षा बलों को मार्गदर्शन देकर हिंसा को रोकने में प्रौद्योगिकी का प्रमुख उपयोग देखा गया है।''
Indian Army personnel patrol during a combing operation at Kanto Sabal village near Imphal on June 20, 2023, during ongoing ethnic violence in India's north-eastern Manipur state. - Sputnik भारत, 1920, 27.06.2023
राजनीति
मणिपुर में हिंसा के लिए म्यांमार के रास्ते तस्करी कर लाए गए हथियार: रिपोर्ट
बता दें कि मणिपुर में 3 मई से दो समुदायों मैतै और कुकी के बीच जातीय हिंसक झड़पें देखी जा रही हैं, जिसमें अब तक लगभग 150 लोगों की मौत हो गई है, 300 से अधिक घायल हुए हैं और 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала