विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

सोची में बैठक के बाद पुतिन और एर्दोगन की प्रेस ब्रीफिंग

सब्सक्राइब करें
4 सितंबर को रूस के सोची शहर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के मध्य भेंट हो रही है। बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया है। मीडिया ने कहा कि जिन सवालों पर विचार किया जाएगा, उनमें से एक अनाज सौदे से संबंधित है।
पुतिन और एर्दोगन की पिछली मुलाकात लगभग एक साल पहले हुई थी, जब 13 अक्तूबर 2022 को दो नेताओं ने कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में एशिया में बातचीत और विश्वास-निर्माण के उपायों (सीआईसीए) पर 7वें सम्मेलन के दौरान वार्तालाप किया था।
आज की बैठक को लेकर महीनों से अटकलें चल रही थीं। शुरुआत में यह माना जा रहा था कि रूसी राष्ट्रपति तुर्की की यात्रा करेंगे। लेकिन अगस्त में योजनाएं बदल गईं।
नेताओं की भेंट से पूर्व दो देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी।
शुरुआती जानकारी के अनुसार पुतिन और एर्दोगन काला सागर अनाज निर्यात समझौते को लेकर नए प्रस्तावों पर बातचीत करेंगे। रूस ने इस समझौते से बाहर आ गया, क्योंकि उसकी शर्तें पूरी नहीं की गईं।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала