Explainers
पेचीदा कहानियाँ सुर्खियां बटोरती हैं लेकिन कभी कभी वे समझने के लिए मुश्किल और समय बर्बाद करनेवाले हो सकते हैं, और समय का मतलब पैसा है, तो आइए हमारे साथ अपना पैसा और समय बचाइए। दुनिया के बारे में हमारे साथ जानें।

सबसे ज्यादा बार किस देश ने जीता एशिया कप?

© AFP 2023 SENA VIDANAGAMAIndian skipper Sechin Tendulkar hits a powerful square drive 26 July on his way to a useful 53 in India's 239 in the Asia Cup final against Sri Lanka as wicket keeper Lanka de Silva looks on.
Indian skipper Sechin Tendulkar hits a powerful square drive 26 July on his way to a useful 53 in India's 239 in the Asia Cup final against Sri Lanka as wicket keeper Lanka de Silva looks on.    - Sputnik भारत, 1920, 09.09.2023
सब्सक्राइब करें
Sputnik आपको आज बताने जा रहा है कि 1984 से लेकर 2022 तक खेले गए सभी एशिया कप संस्करणों में कौन विजेता रहा है और इस टूर्नामेंट का क्या इतिहास रहा है।
पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा सह मेजबानी में आयोजित किये जा रहे एशिया कप 2023 का एक हिस्सा समाप्त हो चुका है और टूर्नामेंट का दूसरा हिस्सा 06 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के साथ आरंभ हुआ जिसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पराजित कर दिया।
इस प्रतिस्पर्धा के दूसरे चरण सुपर 4 चरण में पाकिस्तान बांग्लादेश के अतिरिक्त भारत और श्रीलंका ने भी जगह बनाई है। इस चरण में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें श्रीलंका के कोलंबो में 17 सितंबर को फाइनल मैच खेलेंगी। एशियाई देशों के बीच दो साल में एक बार खेले जाने वाला सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप है जिसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा किया जाता है।
हाल में खेले जा रहा टूर्नामेंट एशिया कप का 16वां संस्करण है जो 31 अगस्त को आरंभ हुआ और 17 सितंबर को समाप्त होगा।
© AP Photo / Eranga JayawardenaNepals' team members congratulate India's Rohit Sharma and Shubman Gill
Nepals' team members congratulate India's Rohit Sharma and Shubman Gill  - Sputnik भारत, 1920, 09.09.2023
Nepals' team members congratulate India's Rohit Sharma and Shubman Gill

एशिया कप का क्या इतिहास है?

एशिया कप के इतिहास की बात करें तो सर्वप्रथम एशिया कप 1984 में संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में आयोजित किया गया था जिसका विजेता भारत और श्रीलंका उपविजेता रहा था।
भारत के श्रीलंका से तनावपूर्ण क्रिकेट संबंधों के कारण 1986 के टूर्नामेंट में भारत ने इसका बहिष्कार किया था और भारत के साथ तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण पाकिस्तान ने 1990-91 के टूर्नामेंट का बहिष्कार किया और इन्हीं कारणों से 1993 में इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इस टूर्नामेंट को 2009 से द्विवार्षिक रूप से आयोजित करने की घोषणा करने के साथ साथ बताया कि एशिया कप में खेले जाने वाले सभी मैचों को आधिकारिक वनडे दर्जा प्राप्त है।

सबसे अधिक बार किसने जीता एशिया कप का खिताब?

एशिया कप को सबसे अधिक बार जीतने वाला देश भारत है जिसने पिछले 15 संस्करणों में से 7 बार इस कप को अपने नाम किया है। भारत ने साल 1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018 में एशिया कप को जीता है। एशिया कप में भारत का दबदबा हमेशा से कायम रहा है और उनकी जीतों से स्पष्ट है, भारत की क्रिकेट क्षमता अभूतपूर्व है।
श्रीलंका भी भारत से ज्यादा पीछे नहीं है। श्रीलंका ने भी एशिया कप को 6 दफा अपने नाम किया है। साल 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022 में इस खिताब को अपने नाम किया है। वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान 2000 और 2012 में केवल दो बार ही एशिया कप जीत पाया है और बाकी एशियन देश अभी अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं।
© AP Photo / Anjum NaveedPakistan's captain Babar Azam, left, and India's captain Rohit Sharma smile as they wait for the toss ahead of the T20 cricket match of Asia Cup between India and Pakistan, in Dubai, United Arab Emirates, Sunday, Sept. 4, 2022.
Pakistan's captain Babar Azam, left, and India's captain Rohit Sharma smile as they wait for the toss ahead of the T20 cricket match of Asia Cup between India and Pakistan, in Dubai, United Arab Emirates, Sunday, Sept. 4, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 09.09.2023
Pakistan's captain Babar Azam, left, and India's captain Rohit Sharma smile as they wait for the toss ahead of the T20 cricket match of Asia Cup between India and Pakistan, in Dubai, United Arab Emirates, Sunday, Sept. 4, 2022.

एशिया कप के बचे मैच कहां और कब होंगे?

इस टूर्नामेंट के एक हिस्से के समाप्त हो जाने के बाद दूसरा हिस्सा सुपर 4 शुरू हो चुका है आइए जानते हैं कि इस दूसरे हिस्से और फाइनल मैच कहां खेले जाएंगे।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के मध्य 6 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान विजयी रहा और अगला मैच श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के मध्य खेला जाएगा।
इसके बाद इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में 10 सितंबर को खेला जाएगा, क्योंकि दोनों देशों के बीच खेला गया मैच वर्षा के कारण रद्द हो गया था। 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक दूसरे के सामने होंगे और 14 सितंबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका और 15 सितंबर को भारत बनाम बांग्लादेश कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने सामने होंगे।
सुपर 4 में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाले दो टीमें एशिया कप 2023 के फाइनल में 17 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में भिड़ेंगी।
Pakistan's team members attend a practice session ahead of their one day international cricket match of Asia Cup with India in Pallekele, Sri Lanka on Friday, Sep. 1, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 02.09.2023
एशिया कप 2023
भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले मौसम का क्रिकेट प्रशंसकों के साथ व्यंग
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала