खेल
Sputnik के साथ खेल की दुनिया की यात्रा करें - क्रिकेट से फुटबॉल तक! खेल को लेकर खास साक्षात्कार और विश्लेषण प्राप्त करें।

एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में जीता स्वर्ण

© AP Photo / Lee Jin-manAsian Games
Asian Games  - Sputnik भारत, 1920, 25.09.2023
सब्सक्राइब करें
सबसे बड़ा मुकाबला आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का होगा जहां वे स्वर्ण पदक के लिए श्रीलंका से भिड़ेंगे, उसके अलावा भारतीय खिलाड़ी पदक के लिए दूसरी प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होंगे।
भारतीय निशानेबाजों ने चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों 2023 के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 10 एयर राइफल टीम स्पर्धा में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता।

10 एयर राइफल टीम में दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्रंकेश बालासाहेब पाटिल और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर थे, उन्होंने कुल 1893.7 अंक हासिल किए, जो अपने आप में एक नया विश्व रिकॉर्ड भी है।

अगर एकल स्पर्धा की बात करें तो ऐश्वर्या ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में भी कांस्य पदक जीता और टीम के दूसरे सदस्य रुद्रंकेशने चौथा स्थान हासिल किया, वहीं एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारतीय पुरुषों ने चार रोइंग फ़ाइनल में 6:10:81 समय के साथ कांस्य पदक जीता और क्वाड्रपल स्कल्स फाइनल में भी भारतीय लड़कों ने चीन और उज्बेकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए कांस्य पदक जीता।
तैराकी में भारतीय खिलाड़ी श्रीहरि नटराज हीट में छठे स्थान पर रहे लेकिन इस स्थान के साथ वे पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहे।
India's Ramita poses with her bronze medal during the awards ceremony of the women's 10-meter air rifle final in the 19th Asian Games - Sputnik भारत, 1920, 24.09.2023
खेल
एशियाई खेल: भारत ने नौकायन, निशानेबाजी में 3 रजत और 2 कांस्य पदक जीते
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала