व्यापार और अर्थव्यवस्था

रूस से कोयले की खरीद बढ़ाना चाहता है भारत: रिपोर्ट

© AP Photo / Ajit SolankiA woman works at a coal depot in Ahmedabad, India, Monday, May 2, 2022.
A woman works at a coal depot in Ahmedabad, India, Monday, May 2, 2022. - Sputnik भारत, 1920, 06.11.2023
सब्सक्राइब करें
सार्वजानिक क्षेत्र की दिग्गज भारतीय इस्पात प्राधिकरण रूस से अधिक कोकिंग कोयला खरीदने की इच्छुक है क्योंकि कीमतें उचित हैं, कम्पनी के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा।
भारतीय इस्पात प्राधिकरण (SAIL) के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने सोमवार को कहा कि दिसंबर में समाप्त होने वाली तिमाही में 75,000 टन की क्षमता वाले चार कोकिंग कोयले शिपमेंट की उम्मीद की जा रही है।
दरअसल भारत प्रति वर्ष लगभग 70 मिलियन मीट्रिक टन के कोकिंग कोयले का आयात रूस, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से करता है। लेकिन मीडिया के अनुसार, भारत रूस से कोयला आयात की हिस्सेदारी को बढ़ाना चाहता है।
गौरतलब है कि अप्रैल से, देश के सबसे बड़े सरकारी स्वामित्व वाले इस्पात उत्पादक सेल के पास रूस से आठ शिपमेंट मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोकिंग कोयले की बढ़ती आयात लागत के कारण भारतीय स्टील कंपनियां स्टील के विभिन्न ग्रेड की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही हैं।

"हालांकि, कमजोर वैश्विक बाजार घरेलू इस्पात की कीमतों पर दबाव को कम कर सकते हैं," प्रकाश ने कहा।

In this Sept. 11, 2012, file photo, a four-wheel-drive vehicle follows a large mining truck as it makes its way to the top of a Boggabri coal mine near Gunnedah, Australia, 450 kilometers (280 miles) northwest of Sydney.  - Sputnik भारत, 1920, 08.09.2023
भारत-रूस संबंध
रूस 2030 तक भारत का प्रमुख धातुकर्म कोयला निर्यातक बन सकता है: रिपोर्ट
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала